रामगढ़: उग्रवादियों ने फूंके JCB-ट्रैक्टर समेत पांच वाहन, मजदूरों के साथ मारपीट कर कमरे में लगाई आग
झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला पुलिस स्टेशन एरिया में शुक्रवार देर रात उग्रवादियों ने तांडव मचाया है। उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगेदो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को फूंक दिया है। उग्रवादियों ने चार मजदूरों की जमकर पिटाई कर एक कमरे में आग लगा दी।
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला पुलिस स्टेशन एरिया में शुक्रवार देर रात उग्रवादियों ने तांडव मचाया है। उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगेदो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को फूंक दिया है। उग्रवादियों ने चार मजदूरों की जमकर पिटाई कर एक कमरे में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: IIT ISM के हैकथान हेकफेस्ट 2023 के सातवें संस्करण का आगाज
उग्रवादियों ने जिस कमरे में आग लगाई, उसमें कुछ पैसे और जरूरी कागजात जलने की बात कही जा रही है। सोर्सेज का कहना है कि यह मामला लेवी से जुड़ा हो सकता है। वर्चस्व कायम को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। लेवी नहीं मिलने पर उग्रवादियों ने यह कार्रवाई की है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत सहित पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की।
पिछले कई माह से रवींद्र महतो कंस्ट्रक्शन द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहां जेसीबी और ट्रैक्टर का इस्तेमाल हो रहा था। इसमें उग्रवादियों ने आग लगा दी। इस घटना के बाद गोला के इलाके में एक बार फिर से दहशत कायम हो गया है।