धनबाद: Shooter कोनिका को जल्द मिलेगी 'मेड इन जर्मनी' राइफल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद करेंगे मदद

राइफल के कारण शूटिंग से वंचित हो रही धनसार कोनिका लायक को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद करेंगे। सोनू सूद के मैनेजर गोविंद ने कोनिका को फोन कर राइफल खरीदने में मदद करने का आश्वासन दिया है।

धनबाद: Shooter कोनिका को जल्द मिलेगी 'मेड इन जर्मनी' राइफल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद करेंगे मदद

धनबाद। राइफल के कारण शूटिंग से वंचित हो रही धनसार कोनिका लायक को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद करेंगे। सोनू सूद के मैनेजर गोविंद ने कोनिका को फोन कर राइफल खरीदने में मदद करने का आश्वासन दिया है। मदद के लिए मिले आश्वासन से कोनिका और उनका पूरा परिवार काफी खुश है। 
कोनिका ने बताया कि सोनू सूद के मैनेजर गोविंद अग्रवाल के साथ दो दौर की उनकी बातचीत हुई। कोनिका ने उन्हें बताया कि वह एक लाख रुपये लोन और 80 हजार रुपये धनबाद की लोगों की मदद से जमा कर पायी है। जबकि राइफल की कीमत 2.66 लाख रुपये है। इस कारण वह रायफल का ऑडर्र नहीं दे पा रही है। गोविंद अग्रवाल ने कोनिका को भरोसा दिलाया कि रायफल की शेष राशि सोनू सूद की ओर से दी जायेगी। आश्वासन मिलते ही कोनिका ने तत्काल रायफल का आर्डर दे दिया। जर्मनी की एक कंपनी यह रायफल सप्लाई करेगी।

शूटिंग कंपीटीशनमें झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी कोनिका

कोनिका लायक के पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। कोनिका राइफल शूटिंग की नेशनल चैंपियनशीप में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। उसने कई नेशनल लेवल के प्राइज भी जीते हैं।  इंटरनेशनल लेवल की राइफल नहीं रहने के कारण वह आगे अपनी प्रैक्टीस नहीं कर पा रही थी। इस कारण उसे देश के लिए वर्ल्ड लेवल पर खेलने की इच्छा अधुरी पड़ गई थी। ग्रेजुएशन पास कर चुकी कोनिका राइफल शूटिंग छोड़ना नहीं चाह रही थी। धनबाद के लोग कोनिका की मदद के लिए सामने आए, लेकिन यह सहायता भी उसे कम पड़ रही थी।

जरूरतमंदों के लिए मसीह बने सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के समय से ही जरूरमंदों की मदद के लिए देश भर में चर्चित हैं। जब भी किसी की फरियाद पहुंचती है तो सोनु सुध जरूर लेते हैं। अब इसी कड़ी में धनबाद की कोनिका की मदद को भी सामने आये हैं।  कोनिका और अंकित राजगढ़िया ने सोनू सूद को ट्वीट कर मदद की गुहार लगायी थी।