DVC: कम लागत में बेहतर Energy production में कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन देश में नंबर टू, बोकारो तीसरे नंबर पर

इंडिया में ऊर्जा के क्षेत्र में कम लागत पर बेहतर प्रोडेक्शन के लिए देशके 10 केंद्रीय ऊर्जा थर्मल प्लांटों में डीवीसी के तीन थर्मल प्लांटों को सेलेक्ट किया गया है। डीवीसी के कोडरमा थर्मल प्लांट सेकेंड, डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट थर्ड व दुर्गापुर थर्मल प्लांट को 10 वें  नंबर पर शामिल किया गया है। 

DVC: कम लागत में बेहतर Energy production में कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन देश में नंबर टू, बोकारो तीसरे नंबर पर

रांची। इंडिया में ऊर्जा के क्षेत्र में कम लागत पर बेहतर प्रोडेक्शन के लिए देशके 10 केंद्रीय ऊर्जा थर्मल प्लांटों में डीवीसी के तीन थर्मल प्लांटों को सेलेक्ट किया गया है। डीवीसी के कोडरमा थर्मल प्लांट सेकेंड, डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट थर्ड व दुर्गापुर थर्मल प्लांट को 10 वें  नंबर पर शामिल किया गया है। 

नेशनल पावर पोर्टल द्वारा जारी लिस्ट में देश के 10 केंद्रीय थर्मल पावर प्लांट में एनटीपीसी कोरबा टॉप पर आया है। कोरबा की प्रोडक्शन कैपिसिटी 2600 मेगावाट और पीएलएफ 98.86 है। पीएलएफ के आधार पर ही रैंकिंग निकाली जाती है। पीएलएफ के जरिए कम संसाधन उर्जा प्रोडक्शन को देखा जाता है।

कोडरमा थर्मल सेकेंड नंबर पर

सेकेंड नंबर पर रहे  डीवीसी के कोडरमा थर्मल का 1000 मेगावाट के साथ पीएलएफ 97. 50 है। डीवीसी का ही बोकारो थर्मल पावर प्लांट थर्ड नंबर परहै। इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी 500 मेगावाट के साथ 94.51 पीएलएफ है। नवीनगर बीआरबीसीएल चौथे नंबर पर है। 750 मेगा वाट के साथ 93.17 एपीएलएफ है। एनएलसी पांचवे नंबर पर है जो 420 मेगा के साथ 92.45 पिएलएफ है। 
छठे नंबर पर एनटीपीसी का सिंगरौली 2000 मेगावाट के साथ 92.41 पीएलएफ, सातवें नंबर पर एनटीपीसी का ही गोदरवारा 1600 मेगा वाट के साथ 91.84 पीएलएफ, आठवें नंबर पर एनसीएल वीरसिंहसर 250 मेगा वाट के साथ 89.07 पीएलएफ, नौवें नंबर पर एनएसपीसीएल भिलाइ 500 मेगा वाट के साथ 88.32 पीएलएफ और दसवें नंबर पर डीवीसी का दुर्गापुर थर्मल प्लांट है 1000 मेगा वाट के साथ 88.23 पीएलएफ है।यह रिपोर्ट फरवरी माह का है। यह डीवीसी के लिए काफी सुखद संदेश है। इससे पूर्व में भी डीवीसी का कोडरमा थर्मल पावर प्लांट कम लागत में बिजली प्रोडक्शन के क्षेत्र में पूरे देश में नंबर वन रह चुका है।