धनबाद: युवक की बॉडी के साथ घंटो लोयाबाद पुलिस स्टेशन का घेराव, मर्डर मामले में छह अरेस्ट

लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया कनकनी में नाली विवाद में रविवार को हुई रौशन प्रसाद चौहान उर्फ रोहन मर्डर के बाद टेंशन बना हुआ है। युवक की बॉडी के साथ ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए रोड जाम कर दिया।

धनबाद: युवक की बॉडी के साथ घंटो लोयाबाद पुलिस स्टेशन का घेराव, मर्डर मामले में छह अरेस्ट

धनबाद। लोयाबाद पुलिस स्टेशन एरिया कनकनी में नाली विवाद में रविवार को हुई रौशन प्रसाद चौहान उर्फ रोहन मर्डर के बाद टेंशन बना हुआ है। युवक की बॉडी के साथ ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए रोड जाम कर दिया। मृतक के परिजन को मुआवजा व रोजगार देने की मांग की जा रही थी।एसडीएम सुरेन्द्र कुमार के आश्वासन के बाद घेराव व सड़क जाम समाप्त हुआ।

लोगों का कहना था कि मृतक रोशन के पिता की दिमागी हालात ठीक नहीं है। पीड़ित परिवार में अब कोई कमाने वाला नही बचा। मारपीट में घायल छोटा भाई रत्नेश पहले से किडनी पेसेंट है। अब जीविका चलाने का जिम्मा सिर्फ मां के पास बचा है। मां रीता देवी बीएलओ का काम करती है जिससे परिवार का भरणपोषण करना मुश्किल है। महिलाओं एवं ग्रामीणों का कहना था कि पीड़ित परिवार के रोजगार के लिए कुछ ऐसा कर दे कि जीवन यापन हो सके।

ग्रामीणों की मांग थी की पीड़ित युवक रत्नेश चौहान को प्रशासन द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकान आवंटित की जाए। इंस्पेक्टर वीर कुमार ने फोन पर एसडीएम से बात की। एसडीएम ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया की पीड़ित परिवार द्वारा सीओ से अनुशंसा कराकर आवेदन किये जाने पर आगे की प्रकिया पूरा कराया जायेगा।

एफआआर दर्ज

मामले में पुलिस दोनों ओर से एफआइआर दर्ज की है। रोशन की मर्डर के मामले में  छह आरोपियों को अरेस्ट कर कोरोना की जांच कराकर जेल भेज दिया है। पुलिस ने रत्नेश प्रसाद चौहान के बयान पर दर्ज एफआइआर में आरोपी अनुज चौहान के दादा 70 वर्षीय बुजुर्ग बालाजी चौहान को मर्डर केस का एक्युज्ड बनाया गया है। एक आरोपी दीपक चौहान उर्फ सोनू फरार है। एएसपी मनोज स्वर्गियारी मौके पर पहुंच मामले की जांच  की। पुलिस ने मर्डर में प्रयुक्त  चाकू को आरोपी के घर में रखा पानी के ड्राम से बरामद कर लिया है।

रत्नेश चौहान के फर्द बयान पर अनुज चौहान, रोहित चौहन, सीताराम चौहान, दीपक चौहान उर्फ सोनू, सरोज चौहान, बालजी चौहान, सावित्री देवी के खिलाफ मर्डर का प्रयास व मर्डर करने तथा मारपीट का मामला दर्ज किया है। रत्नेश ने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों नाली की सफाई कर सामने कचड़ा रख दिया। जब उसका बड़ा भाई रौशन प्रसाद चौहान ने विरोध किया तो आरोपियों ने तेज धारदार चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया।उसका भाई छटपटा रहा था तो उसकी आवाज़ सुनकर जब वह और उसकी मां दौड़ कर बचाने के लिए पहुंचे तो चाकू से उस पर भी हमला कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसके भाई की मौत हो गयी।
दूसरे पक्ष के रोहित चौहान की कंपलेन पर पुलिस ने रत्नेश चौहान तथा उसकी मां रीता देवी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रत्नेश ने अपने बयान में आरोपियों पर मारपीट घायल कर देने घर में तोड़फोड़ व तीन बाइक को जला देने का आरोप लगाया है।