धनबाद: टुंडी में छह साल की बच्ची की गला काटकर मर्डर, झाड़ी में मिली क्षत-विक्षत बॉडी
नक्सल प्रभावित टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया के साउथ टुंडी के कदैया गांव में छह साल की बच्ची की गला काटकर मर्डर कर दी गयी है। झाड़ीनुमा जंगल में बच्चीक का क्षत-विक्षत बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
धनबाद। नक्सल प्रभावित टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया के साउथ टुंडी के कदैया गांव में छह साल की बच्ची की गला काटकर मर्डर कर दी गयी है। झाड़ीनुमा जंगल में बच्चीक का क्षत-विक्षत बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें:Delhi Triple Murder: ट्रिपल मर्डर का छह घंटे में दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, दो अरेस्ट
छह साल की बच्ची सोमवार की देर शाम घर से लापता थी। उसकी बॉडी उसके घर से महज कुछ दूरी पर मंगलवार अलसुबह बरामद किया गया। नाबालिग की बॉडी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी मर्डर करने के बाद बॉडी को झाड़ीनुमा जंगल में फेंक दिया। बच्ची के शरीर में जख्म के कई निशान मिले हैं। वह कदैया मध्य विद्यालय की प्रथम कक्षा की छात्रा थी। बच्ची की मर्डर की खबर से स्कूल में भी शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलते ही थानेदार शारदा रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। घटना से गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल है।
बताया जाता है कि कदैया गांव के रंजीत तुरी की छह वर्षीय बच्ची सरस्वती कुमारी सोमवार की शाम चार बजे से घर से गायब थी। परिजन बच्ची की खोजबीन में जुटे हुए थे, लेकिन रात में वह कहीं नहीं मिली। मंगलवार की सुबह बच्ची का शव उसके घर से लगभग ढेर हजार फीट की दूरी पर स्थित झाड़ीनुमा जंगल के पास पड़ा मिला। बॉडी को देखकर लोगों ने परिजनों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष बाबा मनीर मस्तान, जिला परिषद प्रतिनिधि गुरुचरण बास्की, मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, राजेश सिंह, देवकुमार पाण्डेय आदि भी पहुंचे। शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हमारी बच्ची की किसी ने मर्डर क्यों कर दी, यह समझ में नहीं आ रहा है।
टुंडी में 22 दिन में तीन मर्डर, किसी मामले का खुलासा नहीं
टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया में पिछले 22 दिनों में हुए दो मर्डर केस का अभी तक खुलासा नहीं हो सका था। वहीं फिर एक बच्ची की मर्डर हो गई। लगातार तीन-तीन मर्डर टुंडी की पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं। पिछले अक्टूबर को पिपराटांड़ गांव में सुशील मुर्मू नमक युवक की धारदार हथियार एवं पत्थर से कूच कर मर्डर दी गई थी। डीएसपी अरविंद कुमार के निर्देश पर इस मामले के उद्भेदन को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी। इसके बावजूद इस हत्याकांड का पुलिस कोई खुलासा नहीं कर सकी। टुंडी के लाहरबाड़ी गांव में हुई प्रमिला कुमारी (20 की मर्डर के मामले में भी पुलिस अबतक नेम्ड आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है।