धनबाद: बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह में औचक चेकिंग, मोबाइल फोन, चार्जर,लाइटर खैनी, चिलम बरामद
धनबाद। जिला पुलिस व प्रशासन की ओर से गुरुवार को बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह में गुरुवार को सघन जांच अभियान चलाया। चेकिंग में बाल सुधार गृह के विभिन्न वार्डों से दो मोबाइल फोन, एक चार्जर, तीन लाइटर, खैनी की एक पुड़िया, चिलम, बिजली का तार, धारदार आर्म्स और कड़ा बरामद किया गया।
धनबाद। जिला पुलिस व प्रशासन की ओर से गुरुवार को बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह में गुरुवार को सघन जांच अभियान चलाया। चेकिंग में बाल सुधार गृह के विभिन्न वार्डों से दो मोबाइल फोन, एक चार्जर, तीन लाइटर, खैनी की एक पुड़िया, चिलम, बिजली का तार, धारदार आर्म्स और कड़ा बरामद किया गया।
धनबाद: झरिया में इंदिरा चौक पर बस ने जीप और ऑटो को मारा टक्कर, कई घायल
जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ प्रशांत नायक के नेतृत्व में पुलिस सघन जांच अभियान में धनबाद, धनसार, सरायढेला पुलिस स्टेशन की पुलिस शामिल थी। बाल सुधार गृह से में आपत्तिजनक सामान को देखकर जांच टीम भी हैरान रह गई। प्रतिबंधित सामान बाल सुधार गृह में बाल बंदियों के बीच कैसे पहुंचा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले की जांच की जायेगी.कि दोषी पाए जानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बच्चे ने सुनायी कविता
चेकिंग के दौरान बाल सुधार गृह में बच्चों का एक अलग रूप भी नजर आया। बाल बंदियों ने अफसरों को कविताएं भी सुनाईं। इनकी रचनात्मकता देख प्रशासनिक अफसरभी काफी खुश और रोमांचित हो गये। एक बच्चे की कविता 'धीरे-धीरे अब तो मौसम बदलने लगा है... कश्मीर तो होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं रहेगा'। बाल सुधार गृह प्रशासन ने अधिकारियों को वहां चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। सुधार गृह के नोडल अफसर कर्नल जेके सिंह ने बताया कि बाल बंदियों के बीच योग अभ्यास और बिग बॉस पर आधारित 7 दिनों का एक चैलेंजिंग कंपीटीशन भी कराया जायेगा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करनेवाली टीम के मानवीय गुणों को न्यायाधीश के समक्ष रखा जायेगा, ताकि उन्हें एक अच्छे नागरिक के तौर पर जीवनयापन करने का मौका मिल सके।