- अंतर्कलह में डूबी हुई है गवर्नमेंट
- वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाषा विवाद
धनबाद। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि स्टेट में गवर्नमेंट नाम की कोई चीज नहीं है। यहां कोयला, लोहा, बालू, पत्थर आदि की तो खुलेआम लूट तो हो रही है, अब सरकार जमीन लूट में भी शामिल हो गई है।
बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार की सुबह मैथन स्थित डीवीसी के चेयरमैन कैंप में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतर्कलह में डूबी हुई है। लोगों को ध्यान भटकाने के लिए भाषा विवाद जैसे मुद्दों को खुद छेड़कर वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनता के हित में कोई कार्य नहीं हो रहा है। सरकार के लोग यहां सिर्फ खनिज संपदा की लूट में लगे हुए हैं।
झारखंड सरकार के एमएलए से लेकर सहयोगी दल भी नाराज
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड सरकार के एमएलए से लेकर सहयोगी दल भी नाराज हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार कर क्या रही है। पश्चिम बंगाल उपचुनाव की दो दिवसीय यात्रा पर आये बाबूलाल ने इस दौरान ममता बनर्जी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल के रामपुर हाट में जो घटनाएं हुईं, वह लोकतंत्र के विरुद्ध हैं। बंगाल में मानवता का हनन हो रहा है। बीजेपी अपनी ताकत लोकतंत्र के माध्यम से बढ़ायेगी। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भी बीजेपी कैंडिडेट विजयी होगा।