धनबाद: 25 हजार हाउसहोल्ड पर दस करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया, वसूली के लिए एक से 30 नवंबर तक चलेगा स्पेशल अभियान

म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन एरिया के 25 हजार ऐसे हाउसहोल्ड ने अभी तक एक रुपये भी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है। पिछले वर्ष तक इन्होंने डीएमसी में होल्डिंग टैक्स जमाहॉल्डिंग टैक्स वसूली के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलायेगा।

धनबाद: 25 हजार हाउसहोल्ड पर दस करोड़ होल्डिंग टैक्स बकाया, वसूली के लिए एक से 30 नवंबर तक चलेगा स्पेशल अभियान

धनबाद। म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन एरिया के 25 हजार ऐसे हाउसहोल्ड ने अभी तक एक रुपये भी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है। पिछले वर्ष तक इन्होंने डीएमसी में होल्डिंग टैक्स जमाहॉल्डिंग टैक्स वसूली के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलायेगा।  होल्डिंग टैक्स न देने वाले सभी आम नागरिकों से टैक्स जमा करने की अपील की जायेगी।

डीएमसी के अफसर व स्टाफ लोगों को  होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए जागरूक करेंगे। पिछले साल 25 हजार हाउसहोल्ड से आठ से 10 करोड़ का होल्डिंग टैक्स आया था। इस बार भी इतने रेवन्यू की उम्मीद है। सभी स्टाफ के बीच टारगेट फिक्स कर दिया गया है। डीएमसी कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, कार्यपालक पदाधिकारियों समेत सभी स्टाफ होल्डिंग टैक्स वसूली करेंगे। घर-घर जाकर अपील की जायेगी कि डीएमसी आपको सुविधाएं दे रहा है। इसके एवज में आप अपना टैक्स रेगुलर जमा करें।

डीएमसी ने पिछले वर्ष 32 करोड़ रेवन्यू प्राप्त किया था। इस वर्ष 50 करोड़ का टारगेट रखा गया है। नई संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। म्यूनिशिपल एरिया में लगभग एक लाख नये घर बने हैं। इसमें से 65 हजार हाउसहोल्ड टैक्स दे रहे हैं। शेष 35 हजार नये घरों को भी होल्डिंग टैक्स के दायरे में लाया जायेगा। इसके लिए सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म भरवाया जायेगा।