धनबाद: नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत को परिजनों ने मर्डर करार दिया, किया CBI जांच की मांग

धनसार निवासी नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में कथित सुसाइड पर परिजनों ने सवाल उठाया है। परिजनों ने कहा कि कोनिका ने सुसाइड नहीं की बल्कि उसकी मर्डर की गयी है। परिजनों ने पर खुदकुशी से सुसाइड से मौत मामले पर कई सवाल खड़े किये है। 

धनबाद: नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत को परिजनों ने मर्डर करार दिया, किया CBI जांच की मांग
  • कोनिका से वाट्सएप चैट करने वाला कौन, जांच में खुल सकता है राज
  • कुछ दिनों पूर्व कोनिका ने एक व्हाट्सएप्प पर किया था चैट
  • चैट में रोने से लेकर हाथ जोड़ने तक का था इमोजी
  • अपनी शादी को लेकर उत्साहित थी कोनिका 

धनबाद। धनसार निवासी नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में कथित सुसाइड पर परिजनों ने सवाल उठाया है। परिजनों ने कहा कि कोनिका ने सुसाइड नहीं की बल्कि उसकी मर्डर की गयी है। परिजनों ने पर खुदकुशी से सुसाइड से मौत मामले पर कई सवाल खड़े किये है। 

धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर केस की जांच से हाईकोर्ट नाराज, कहा-लगता है CBI डायरेक्टर से ही लेनी पड़ेगी जानकारी
कोनिका के पिता पार्थो लायक और मां वीणा लायक ने कहा कि उनकी बेटी इतनी कमजोर नहीं नहीं थी की सुसाइड कर ले। कभी सुसाइड नहीं कर सकती। यदि उसने सुसाइड किया है, तो निश्चित तौर पर उसे किसी ने प्रताड़ित किया होगा। मुझे शक है कि जिस पीजी में कोनिका रहती थी, उसकी मकान मालकिन मुक्ती दी घटना को अंजाम दे सकती है। क्योंकि जब हम लोग वहां पहुंचे, तो उसका व्यवहार कुछ अजीब था। वह कई चीजों को लेकर विरोध कर रही थी।

टॉर्चर से की गयी मर्डर
कोनिका की मौत नहीं हुई है। टॉर्चर से की गयी मर्डर है। माता-पिता ने कहा कि कोनिका की मर्डर की गयी है। माता-पिता ने कई लोगों पर संदेह भी जाहिर किया है। इसका खुलासा उन्होंने कोनिका के श्राद्धक्रम के बाद करने की बात कही है। माता-पिता ने कोनिका की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। कोनिका की बहन अन्नुश्री लायक ने कहा कि घटना के पहले भी लगातार कोनिका से बातचीत हो रही थी। वह बहुत खुश थी। मां वीणा देवी, 10 दिसंबर को कोनिका के पास गयी थी। दोनों कोलकाता में शादी की खरीदारी की। अच्छे लहंगा और साड़ी लेकर उसने मुझे फोन किया। इस दौरान वह मजाक कर रही थी।

 सुसाइड की होती तो उसका हाथ नीला कैसे पड़ता

वीणा लायक ने बताया कि 11 को हम दोनों दक्षिणेश्वर काली मंदिर गये थे। कोनिका भगवान से लगातार कुछ मांग रही थी. मैंने मजाक किया, अब भगवान से क्या मांग रही है, शादी लग गयी है। वह तुरंत बोली कि 'मां शादी से खुश हैं, लेकिन ओलिंपिक में देश के लिए मेडल मांग रहे हैं भगवान से'। उसी दिन मैं वापस धनबाद आ गयी. कोनिका ने अपनी रूम मेट की शादी में चितरंजन भी गयी, वहां काफी इंज्वॉय किया। 14 दिसंबर को हावड़ा पहुंची, रात में भी हंसी खुशी की बात हुई, तो उसके बाद यह घटना कैसे हो सकती है। मौत के बाद पुलिस ने बताया कि कोनिका के हाथ नीले पड़ गये थे। यदि उसने सुसाइड की होती तो उसका हाथ नीला कैसे पड़ता।
हावड़ा ने सपना ही छीन लिया 
कोनिका की मां ने कहा कि कोनिका को ट्रेनिंग के लिए ओलिंपिक खिलाड़ी जयदेव कर्मकार के इंस्टीट्यूट हावड़ा भेजा था, लेकिन हावड़ा ने सपना ही छीन लिया। न कोनिका वापस लौटी और न ही उसकी राइफल। कोनिका की मौत हो गयी और राइफल ट्रेनिंग सेंटर में पड़ी है। कोनिका सप्ताह में चार दिन ट्रेनिंग करती थी, लेकिन अब सिर्फ उसकी यादें ही रह गयी है।

वाट्सएप नंबर पर चैट में राज

एयर राइफल शूटर कोनिका लायक ने कुछ दिन पहले एक वाट्सएप नंबर पर चैट किया था। चैट में सामने वाले ने धमकी भरे लहजे में लिखा था कि 'तुम देखना अब आगे क्या क्या होता है। दोनों की चैट के दौरान कोनिका ने बीच बीच में रोने से लेकर, हाथ जोड़ने तक का इमोजी डाली। बाद में चैट करने वाले व्यक्ति ने अपनी चैट के कई हिस्से को ऑल डिलीट कर दिया है। इससे पुलिस को डिटेल जानकारी नहीं मिल पा रही है। अब कोनिका का मोबाइव फोन हावड़ा बाली पुलिस के पास है। मोबाइल चैट की टेक्नीकल तरीके से जांच होने पर कोनिका लायक की मौत से जुड़े कई राज सामने आयेंगे।

उल्लेखनीय कि कोलकाता में शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहीं कोनिका की बॉडी 15 दिसंबर को कथित रूप से उनके हॉस्टल के कमरे में लटकी पायी गयी थी। पुलिस को कमरे से एक नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाईं। कोनिका ने पिछले साल 11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उन्होंने उधार की राइफल से प्रैक्टिस करते हुए 50 मीटर दूरी की राइफल शूटिंग में गोल्ड और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में सिल्वर जीता था।इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक्टर सोनू सूद से मदद मांगी थी। सोनू सूद ने इसी साल 10 मार्च को कोनिका को राइफल देने का वादा किया और 24 मार्च को जर्मन राइफल उनके घर भिजवाई थी। सोनू ने वीडियो कॉल पर कोनिका से बात भी की थी। इस दौरान कोनिका ने उनसे वादा किया था कि वो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतेंगी।