धनबाद: SNMMCH के अर्थो रोग स्पेशलिस्ट डॉ विजय प्रताप को मारी गोली, ठुड्डी में लगी, बाल-बाल बचे

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल (SNMMCH) के सीनीयर हड्डी रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर विजय प्रताप सिन्हा पर क्रिमिनलों ने गुरुवार की शाम गोविंदपुर-धनबाद रोड पर आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक दोली डॉक्टर के ठुड्डी को चट करते हुए पार कर गयी। घायल डॉक्टर का  जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

धनबाद: SNMMCH के अर्थो रोग स्पेशलिस्ट डॉ विजय प्रताप को मारी गोली, ठुड्डी में लगी, बाल-बाल बचे
डॉक्टर विजय प्रताप सिन्हा (फाइल फोटो)।
  • गोविंदपुर-धनबाद मेन रोड मेंर आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप की घटना
  • क्रिमिनलों ने की चार राउंड फायरिंग
  • कार का शीशा चकनाचूर,बॉडीपर भी लगी है गोली

धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल (SNMMCH) के सीनीयर हड्डी रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर विजय प्रताप सिन्हा पर क्रिमिनलों ने गुरुवार की शाम गोविंदपुर-धनबाद रोड पर आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक दोली डॉक्टर के ठुड्डी को चट करते हुए पार कर गयी। घायल डॉक्टर का  जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

धनबाद: नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत को परिजनों ने मर्डर करार दिया, किया CBI जांच की मांग

धनबाद: नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत को परिजनों ने मर्डर करार दिया, किया CBI जांच की मांग
डॉ सिन्हा ने पुलिस को बताया कि वह शाम लगभग साढ़े छह बजे गोविंदपुर के टुंडी रोड स्थित पूजा मेडिकल हॉल से कार से वापस अपने घर सरायढेला शांति कॉलोनी लौट रहे थे। कार उनका ड्राइवर बबलू अंसारी चला रहा था। वह कार की पिछली सीट पर बैठे थे। फोन पर किसी से बात कर रहे थे। उनकी गाड़ी जैसे ही आमाघाटा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, क्रिमिनलों ने टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोर चार गोली फायर किया। एक गोली डॉ सिन्हा की ठुड्डी के पास लगी। वह घायल हो गये। 
गोली लगने से कार की बायीं ओर की आगे-पीछे डोर के शीशे गोली लगने से चकनाचूर हो गये। एक गोली कार की बॉडी में लगी। गोली की आवाज से डॉक्टर को लगा कि मोबाइल फोन ब्लास्ट कर गया है।देखा तो कार का शीशा चूर हो गया था। उनकी ठुड्डी से खून बह रहा था।. उन्हें समझ में आ गया कि गोली चलायी गयी है। ड्राइवर गाड़ी को हाइ स्पीड में भगा कर भूईंफोड़ ले आया।डॉक्टर सिन्हा ने अपने परिचितों को फोन कर सूचना दी। उन्हें इलाज के लिएजोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। 
पुलिस ने डाइवोर्स ले चुकी वाइफ से होगी पूछताछ
गोविंदपुर पुलिस ने शुक्रवार को डॉ सिन्हा की तलाकशुदा पत्नी डॉ रूपा प्रसाद को पुलिस स्टेशन बुलाया है। इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर ओसी उमेश प्रसाद सिंह पुलिस टीम के साथ डॉक्टर पूछताछ की और घटना की जानकारी ली।बताया जाता है कि डॉ विजय प्रताप सिन्हा और उनकी पत्नी डॉ रूपा प्रसाद का विवाद बहुत पुराना है। पत्नी ने डॉ विजय प्रताप के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। दोनों का विवाद कोर्ट में पहुंचा। वर्ष 2017 में दोनों का डाइवोर्स हो गया। दोनों अलग रहने लगे। डॉ रूपा प्रसाद भी सरायढेला इलाके में ही रहती हैं।