धनबाद: रोहित व रौनक का मोबाइल से खुलेगा नीरज तिवारी की मर्डर का राज, दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में इलाजरत

कतरास में नीरज तिवारी मर्डर मामले में रौनक गुप्ता व रोहित गुप्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों को कस्टडी में लेकर इलाज करा रही है। कतरास पुलिस दोनों का मोबाइल जब्त कर ली है। दोनों का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है। रौनक व रोहित के मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस नीरड मर्डर का राज जानने में जुटी है।

धनबाद: रोहित व रौनक का मोबाइल से खुलेगा नीरज तिवारी की मर्डर का राज, दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में इलाजरत
नीरज तिवारी (फाइल फोटो)।

धनबाद। कतरास में नीरज तिवारी मर्डर मामले में रौनक गुप्ता व रोहित गुप्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों को कस्टडी में लेकर इलाज करा रही है। कतरास पुलिस दोनों का मोबाइल जब्त कर ली है। दोनों का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है। रौनक व रोहित के मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस नीरड मर्डर का राज जानने में जुटी है। 

रोहित व रौनक के घर की तलाशी

कतरास पुलिस शुक्रवार को रौनक व रोहित के घर की तलाशी ली। पुलिस गुजराती मोहल्ला के उस स्थल पर गई जहां घटना के बाद भागकर जख्मी हालत में रोहित गया था। वहां खून के धब्बे मिले थे। पुलिस ने बगल के लोगों से पूछताछ की। पड़ोस की महिला ने कहा कि एक युवक को देखा था, लेकिन उसको पहचान नहीं पाई। पुलिस का कहना है कि रौनक का मोबाईल खंगालने से कई नयी जानकारी मिली है। राजस्थानी धर्मशाला के सामने चाय पान की दुकान पर गुरुवार की रात नीरज तिवारी पर फायरिंग की गयी थी।

नीरज तिवारी को तीन गोलियां मारी गयी थी। नीरज को गला, कंधा एवं पीठ में गोली लगी थी। पीठ में लगी गोली सीना को पार कर गया था। गोली लगने के कुछ देर बाद ही नीरज की मौत हो गयी थी।वहां मौजूद रौनक गुप्ता व रोहित गुप्ता जख्मी हो गया था। रौनक के हाथ में दो गोली लगी थी। उसका इलाज अशर्फी में चल रहा है। रोहित का इलाज निचितपुर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने रौनक गुप्ता व नीरज तिवारी के खून लगे कपड़े को जब्त कर लिया है।रोहित ने पुलिस को बताया था कि हम तीनों बस स्टैंड से ड्रिक कर आये थे। यहीं दुकान पर बैठे थे कि बाइक से दो लोग आकर फायरिंग कर भाग निकला।वह पहले पूछा की नीरज कौन  है।

बिहार: नवादा में मोबााईल चोरी के आरोप में युवक का सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाया
जेल में बंद अमन व फरार आशीष रंजन उर्फ छोटू पर पुलिस की नजर
बताया जाता है कि होटवार जेल में शूटर अमन और फरार चल रहे आशीष रंजन उर्फ छोटू पर भी पुलिस की नजर है। जेल जाने के बाद बेल नहीं करवाने से रौनक नाराज चल रहा है। कहा जाता है कि इस कारण उसने अमन का साथ छोड़ दिया था। 
नीरज के हत्यारों का अमन गैंग से संबंध: सूर्यनारायण तिवारी
नीरज के पिता सूर्यनारायण तिवारी ने कहा कि उनके बेटे का मर्डर करने वाले अमन गैंग से संबंध रखते हैं। निशाने पर नीरज था। संजय लोयलका के घर के पास हुई बमबारी की घटना के बाद नीरज ने पुलिस को कुछ नंबर उपलब्ध कराया था। इसके जरिए पुलिस ने जेल से संचालित हो रहे अमन गैंग की नेटवर्किंग का खुलासा किया था। नीरज द्वारा पुलिस को सहयोग करने की उनलोगों को भनक लग चुकी थी। नीरज अपने विरोधियों को जानता था, लेकिन कभी उनलोगों की परवाह नहीं की। विरोधियों को नीरज की प्रगति रास नहीं आ रही थी। यही वजह है कि साजिश के तहत लोगों ने उसकी मर्डर कर दी। 

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा को जारी किया नोटिस, दो सप्ताह में जवाब तलब
रौनक गुप्ता-रोहित गुप्ता के खिलाफ FIR
नीरज के भाई पंकज तिवारी की कंपलेन पर कतरास पुलिस ने कांड संख्या 258/21 में सेक्शन 307, 302 आईपीसी व  34/27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया है। मामले में रानी बाजार के रौनक गुप्ता एवं कतरास धर्मशाला के पीछे रहने वाले रोहित गुप्ता के अलावा अननोन बाइक सवार क्रिमिनलों को आरोपित किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास मनीष यादव की चाय दुकान का शटर खोलवाकर अंदर से दो खोखा और बरामद किया है।  सीटी एसपी आर रामकुमार, एसडीपीओ निशा मुर्मू शुक्रवार को घटनास्थल से लेकर सब्जी पट्टी की सभी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच का निर्देश दिया गया है।