धनबाद: दाह संस्कार में शामिल होने गये दो बिजनसमैन कार समेत तालाब में डूबे, सुबह मिली बॉडी

बस्ताकोला गोशाला श्मशान घाट में गुरुवार की देर रात दोस्त का अंतिम संस्कार करने आये दो बिजनसमैन कार समेत तालाब में डूब गये। विशेश्वर दास व सिद्धार्थ शरण दोनों की बॉडी सुबह मिली। दाह संस्कार में गये लोगों को रात में पता ही नहीं चला कि कोई डूब गया है। 

धनबाद: दाह संस्कार में शामिल होने गये दो बिजनसमैन कार समेत तालाब में डूबे, सुबह मिली बॉडी

धनबाद। बस्ताकोला गोशाला श्मशान घाट में गुरुवार की देर रात दोस्त का अंतिम संस्कार करने आये दो बिजनसमैन कार समेत तालाब में डूब गये। विशेश्वर दास व सिद्धार्थ शरण दोनों की बॉडी सुबह मिली। दाह संस्कार में गये लोगों को रात में पता ही नहीं चला कि कोई डूब गया है। 

बिहार:जहानाबाद में बाइक हटवाने गये ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई, बाइक छोड़ भागा
बताया जाता है कि धनसार निवासी पवन कुमार दीवान(55) की गुरुवार की रात हर्ट अटौक से मौत हो गयी थी। भारी बारिश के बीच मुहल्ले के लोग रात को ही बॉडी जलाने बस्ताकोला श्मशान घाट पहुंचे थे।बैंक मोड़ स्थित एमके इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर विशेश्वर दास अपने दोस्त सिद्धार्थ शरण सान्याल के साथ उनकी कार में बैठकर श्मशान घाट तक जाने लगे।भारी बारिश के कारण गौशाला स्थित तालाब लबालब भर गया था। वे लोग कुछ समझ नहीं सके और कार सीधे तालाब में  डूब गये। बॉडी जलाने गये लोगों को इसका पता नहीं चला। श्मशान से देर रात सभी लोग बॉडी जलाकर अपने-अपने घर लौट गये। 

पश्चिम बंगाल: कुल्टी डिशेरगढ़ में इलिगल आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा, सात फिनिश्ड और 20 अनफिनिश्ड पिस्टल बरामद
लोकल लोगों ने शुक्रवार की सुबह तालाब में दोनों की बॉडी देखी।  दोनों के परिजन भी सूचना पाकर पहुंचे।  घरवालों ने बताया कि कार वे कार लेकर आये थे। पुलिस क्रेन से कार को तालाब से बाहर निकलवाया। विशेश्वर दास अपनी वाइफ तोंदरा दास, पुत्र नवीन व दो पुत्री रिया व दीया दास के साथ गांधी रोड स्थित हरि स्नेहा अपार्टमेंट में रहते थे। दो माह पूर्व ही बेटी रिया की शादी की थी।सिद्धार्थ शरण सान्याल अपने पिता सोलेन सान्याल (93) एवं पुत्री सुचंद्रा के साथ इसी अपार्टमेंट में रहते थे।
कार से शराब की बोतल जब्त

पुलिस तालाब से निकाली गयी कार से शराब की दो बोतल,एक सोडा बोतल,पानी की बोतल, चखना और ग्लास बरामद की है। शराब की एक बोतल खाली थी। जबकि एक बोतल आधी खाली थी।