बिहार: आरोपी की अरेस्टिंग के साथ ही खुल गया राज, तीन दिनों से अंशु मर्डर केस में पटना में था बवाल
पटना पुलिस ने अंशु की मर्डर के तीसरे दिन बुधवार को मर्डर केस का खुलास कर लिया है। पुलिस ने मर्डर केस के एक आरोपी प्राइवेट बिजली मिस्त्री अजहर को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। अजहर ने पुलिस के समक्ष मर्डर केस का राजफाश कर दिया है।अंशु ने बताया है लव अफेयर के कारण अंशु की मर्डर की गयी है।
- पटना पुलिस ने मर्डर केस में एक आरोपी अजहर को दबोचा
- पुलिस के सामने सारी कहानी बयां की,छत पर मर्डर के प्लान में किशोरी भी शामिल थी
- लव अफेयर का कारण हुई थी मर्डर
पटना। पटना पुलिस ने अंशु की मर्डर के तीसरे दिन बुधवार को मर्डर केस का खुलास कर लिया है। पुलिस ने मर्डर केस के एक आरोपी प्राइवेट बिजली मिस्त्री अजहर को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। अजहर ने पुलिस के समक्ष मर्डर केस का राजफाश कर दिया है।अंशु ने बताया है लव अफेयर के कारण अंशु की मर्डर की गयी है। पुलिस मामले में नाबाविग के भाई व एक परिजन को पहले ही जेल भेज चुकी है।
बहादुरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अजीमाबाद के सेक्टर डी में अंशु मर्डर केस में अरेस्ट आरोपी 23 वर्षीय अजहर ने जेल जाने से पूर्व र पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकारोक्ति बयान में घटना के कारण व मर्डर में शामिल लोगों की जानकारी पुलिस को दी है।अपनी लवर नाबालिग के फोन कर बुलाने पर छत पर 12-13 दिसंबर की एक बजे रात में मिलने गये किशोर अंशु को अमन और अजहर पकड़ खींचकर पोल के पास लाकर पटक दिया। अमन उसका हाथ-पैर पकड़ लिया और अजहर ने चापड़ से अंशु का गला रेतकर मर्डर कर दिया। इसके बाद अंशु का मोबाइल और खून लगा चापड़ जैकेट में छुपा कर घर के समीप कूड़ा में छुपा दिया। खून लगने के कारण अजहर कपड़ा, जैकेट तथा अंशु का मोबाइल नहर में फेंक दिया। इसके बाद वह अपनी बहन के ससुराल इस्लामपुर भाग गया।
अजहर ने पुलिस को बताया है कि पुलिस जब इस्लामपुर में गिरफ्तार करने आई तो बहन ने घर से भगा दिया। रास्ते में ही तालाब में अपना मोबाइल और सीम तोड़कर फेंक दिया था।
मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिनों से लगातार हो रहे थे प्रदर्शन
पटना के बहादुरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के संदलपुर के मृत युवक अंशु की मां विधवा है। इंसाफ दिलाने के लिए लोग पटना की सड़कों पर लगातार तीन दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। मर्डर के तुरंत बाद अंशु की अजीमाबाद निवासी प्रेमिका के घर लोगों ने जमकर पथराव किया था। लोग बुधवार को भी कुम्हरार गुमटी के समीप ओल्ड बायपास रोड को जाम कर आगजनी और प्रदर्शन कर रहे थे। आक्रोशित लोग रोज ही कभी पुलिस स्टेशन के पास तो कभी रोड पर लगातार मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।
बिजली के काम के दौरान अजहर की अमन से हुई दोस्ती
बिजली मिस्त्री अजहर मूलत: लखनऊ का रहनेवाला है। यहां वह न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में जहांगीर आलम के घर में किराये पर रहता था। अजहर ने पुलिस को बताया है कि घर में बिजली के काम करने के दौरान मो. अमन उर्फ ग्यासुद्दीन से पहचान हुई। बिजली के काम से अमन के घर हमेशा आता-जाता रहता था। सिगरेट पीने की आदत के कारण अमन से संपर्क हो गया।
कोचिंग में नाबालिग का अंशु से हुई थी जान पहचान
पुलिस गिरफ्त में अजहर ने बताया कि कोचिंग में पढ़ाई के दौरान नाबालिग का संदलपुर निवासी अंशु उर्फ लक्की किंग से संपर्क हुआ था। अंशु ने नाबालिग को बातचीत करने को एक मोबाइल दिया था। मोबाइल की जानकारी मिलने पर अमन आक्रोशित होकर अपनी बहन के साथ मारपीट किया था। इसके बाद अंशु को मोबाइल लौटा दिया।अजहर के अनुसार नाबालिग मोबाइल से बात कर अंशु को घर बुला लेती थी। ग्राउंड फ्लोर पर खाली जगह में मिलती थी। घर के लोगों ने भी दोनों को तीन-चार बार मिलते-जुलते पकड़ा था। इसके बाद नाबालिग के कोचिंग जाने पर रोक लग गई ।घर पर ही पढ़ने को कहा गया। बावजूद गुपचुप तरीके से दोनों में मोबाइल पर बातचीत होती रही। किशोरी के घर के आसपास अंशु के मंडराने से किशोरी के परिजन परेशान रहते थे। वे लोग अंशु को ठिकाना लगाकर उससे छुटकारा चाहते थे।
अजहर भी चाहने लगा था नाबालिग को
अजहर ने पुलिस को बताया कि उसकी भी किशोरी से दोस्ती हो गई थी। वह भी उसे चाहने लगा। इसके बाद अमन, उसके पिता मो. नौशाद तथा अजहर ने नाबालिग को इज्जत का हवाला देकर अंशु से नहीं बात करने को समझाया। नाबालिग के द्वारा बात नहीं करने के बावजूद अंशु उससे बात करने के लिए परेशान करने लगा। इस व्यवहार से नाबालिग तथा परिवार के सभी सदस्य अंशु के खिलाफ हो गये।
12 दिसबंर की शाम बना मर्डर का प्लान
अमन ने 12 दिसंबर की शाम सात बजे फोनकर अजहर को बुलाया। छत पर किशोरी, उसके पिता मो. नौशाद, फुफेरा भाई कामरान तथा अजहर छत पर बैठकर अंशु की मर्डर की प्लान बनाये। प्लान के अनुसार रात एक बजे किशोरी ने अंशु को बुलाया।अमन और अजहर घर के बाहर चाकू लेकर खड़े थे। अंशु के गली में आते ही अजहर आवाज देकर बुलाया और सुनसान स्थान ले गये। वहीं पहले से अमन छुपा था। अमन से अंशु को चापड़ भिड़ाया तो वह भागना चाहा। उसके बाद दोनों ने उसे पकड़ पोल के पास लाकर पटक दिए। अमन उसके हाथ-पैर पर चढ़ा रहा और अजहर चापड़ से गला रेत डाला। उसके मरने के बाद बॉडी छोड़कर चलते बने।
उल्लेखनीय है कि अंशु मर्डर केस में पुलिस पहले ही नाबालिग व उसके भाई अमन को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। उसके पिता फरार हैं।पिछले रविवार को पटना में प्रेमिका से मिलने गये अंशु की मर्डर लड़की के घरवालों ने कर दी थी। पटना के संदलपुर गांव के रहने वाले अंशु उर्फ लक्की की गला रेतकर मर्डर करबॉडी को उसके घर से कुछ दूर फेंक दिया था। सीसीटीवी फुटेज में भी अंशु प्रेमिका के घर की तरफ जाते देखा गया है।