बिहारः एक्स सीएम लालू व राबड़ी के बेटे तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ी, बुखार व सांस लेने में परेशानी

बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के बड़े बेटे एमएलए तेजप्रताप यादव की मंगलवार की रात अचानक तबीयत खबरा हो गई। उन्हें तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ है। 

बिहारः एक्स सीएम लालू व राबड़ी के बेटे तेजप्रताप की तबीयत बिगड़ी, बुखार व सांस लेने में परेशानी

पटना। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के बड़े बेटे एमएलए तेजप्रताप यादव की मंगलवार की रात अचानक तबीयत खबरा हो गई। उन्हें तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ है। 

सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम अपने बड़े भाई के सरकारी आवास पर डॉक्टरों के साथ पहुंच गये। फिलहाल तेजप्रताप डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कहा जा रहा है कि तेजप्रताप की तबीयत ज्यादा खराब नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लेने के कारण उन्हें हल्का बुखार आया है।डॉक्टर्स ने तेज प्रताप के जल्द स्वस्थ होने की बात कही है। 

डाक्टर्स का कहना है कि ने उनकी हेल्थ के लिए चिंता की कोई बात नहीं है। उन्हें दवा दे दी गई है। फिलहाल वे आराम कर रहे हैं। कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद फीवर आता है। तेजप्रताप यादव को भी इसी वजह से बुखार आया है। इससे उनके शरीब में दर्द की शिकायत है। वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। तेजप्रताप के इलाज करनेवाले डॉक्टर एसके सिन्हा ने कहा कि उनके शरीर में हल्का दर्द है। कुछ दिन पहले उन्होंने वैक्सीन लिया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई बात नहीं है।

तेजप्रताप और तेजस्वी ने 30 जून को ली थी वैक्सीन

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने 30 जून को वैक्सीन का पहला डोज ले लिया था। दोनों ने पटना के मेदांता हॉस्पीटल स्पुतनिक का टीका लिया था।