धनबाद: ईसीएल की खुदिया कोलियरी में पानी भरने से दो मजदूर फंसे, रेस्क्यू जारी
। ईसीएल के मुगमा एरिया खुदिया कोलियरी के बीपी सिम की मुगमा गैलरी में पानी भरने से अंदर में काम कर रहे दो मजदूर लापता है। मुगमा गैलरी में जमा पानी का स्टॉक सोमवार की नाइट शिफ्ट में अचानक फैल गया जिसकी चपेट में आकर पंप ऑपरेटर बसिया मांझी एवं उसका सहयोगी मानिक बाउरी फंस गये। निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, ईसीएल अफसर व लोकल पुलिस के सात रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची है। राहत व बचाव कार्य जारी है।
- पंप ऑपरेटर बसिया मांझी एवं उसका सहयोगी मानिक बाउरी है लापता
- एनडीआरएफ की टीम का इंतजार
धनबाद। ईसीएल के मुगमा एरिया खुदिया कोलियरी के बीपी सिम की मुगमा गैलरी में पानी भरने से अंदर में काम कर रहे दो मजदूर लापता है। मुगमा गैलरी में जमा पानी का स्टॉक सोमवार की नाइट शिफ्ट में अचानक फैल गया जिसकी चपेट में आकर पंप ऑपरेटर बसिया मांझी एवं उसका सहयोगी मानिक बाउरी फंस गये। निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, ईसीएल अफसर व लोकल पुलिस के सात रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची है। राहत व बचाव जारी है।
मुगमा एरिया रेस्क्यू टीम माइंस में जाकर लापता मजदूरों की जानकारी हासिल करने की कोशिश की। ईसीएल हेड क्वार्टर से भी रेस्क्यू टीम पहुंच गयी है। रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। मुगमा गैलरी में काम कर रहे पंप ऑपरेटर बसिया मांझी एवं मानिक बाउरी का हालचाल जानने के लिए समीर टुडू एवं विकास भुईयां गये थे। समीर टुडू एवं विकास को मामले पानी भरने का आभास हुआ तो वे लोग वहां से भाग कर बाहर आये। मैनेजमेंट एवं अन्य मजदूरों को को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि 27 नवंबर सेकेंड शिफ्ट में कार्य करने के दौरान माइंस के बीपी सिम में कोयला निकालने के लिए विस्फोट से पानी का बहाव होने लगा था। माइंस में में पानी भर गया था। हालांकि उस दौरान एक भी मजदूर को कोई नुकसान नहीं हुआ था। कोलियरी मैनेजमेंट द्वारा माइंस से पानी निकालने के काम किया जा रहा था। पानी निकासी होने के बाद मुगमा गैलरी में दो-तीन दिनों से मोटर से पानी निकासी का काम चल रहा है। सोमवार की नाइट शिफ्ट में गये मजदूर जांच कर रहे थे इसी दौरान अचानक कहीं से पानी का बहाव होने लगा। वहां अफरातफरी मच गयी। मजदूर उपर की ओर भागने लगे। दो मजदूर अंदर ही फंस गये।