धनबाद: श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम में विष्णु महायज्ञ 13 से 21 फरवरी तक,तैयारी पूरी

श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धामका द्वितिय वार्षिकोत्सव सह  नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी पूरी हो गयी है। महायज्ञ 13 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा।

धनबाद: श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धाम में विष्णु महायज्ञ 13 से 21 फरवरी तक,तैयारी पूरी
  • एमएलए ढुल्लू महतो की तैयारी की समीक्षा
  • नौ दिन तक होंगे संस्कृति कार्यक्रम 

धनबाद। श्री श्री रामराज मंदिर चिटाही धामका द्वितिय वार्षिकोत्सव सह  नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारी पूरी हो गयी है। महायज्ञ 13 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा। यज्ञ के मुख्य यजमान सह बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने बैठक कर यज्ञ की तैयारी की समीक्षा की। 

बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेस में ढुल्लू महतो ने कहा कि 13 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित महायज्ञ की देशव्यापी चर्चा होगी। 13 फरवरी को विशाल कलश सह शोभा यात्रा को यादगार बनाने के लिये दामोदर नदी से चलकर चिटाही धाम में आगमन होगा।

कलश यात्रा में मुख्य रूप से जल यात्रा के साथ चिटाही में देश के नामी गिरामी बैंड हिन्दू जया बैंड राजस्थान, पंजाब आर्मी बैंड पंजाब ,कालाकोट के 160 लोगो की धार्मिक झांकी,कोलकोता की एक झांकी, कानपुर इलाहाबाद  की झांकी में जानवर की झांकी में दो हाथी, घोड़े,उट,गुमला के कुसमा नाग व टुंडी के आदिवासी नित्य 150,रामगढ़ का ताशा पार्टी,पुरुलिया का दो-दो जागरण टीम व आठ डी जे के अलावे हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगा। दामोदर से रामराज मंदिर तक चास के सारण बैंड ,इस्कॉन नदिया के बैंड पार्टी व 15 किलो मीटर कज कलश यात्रा रहेगा।