धनबाद:कलियासोल बिजली सब स्टेशन में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
कलियासोल बिजली सब स्टेशन कैंपस के अंदर और बाहर में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। कुछ ही देर में आग चारों ओर फैल गयी।
धनबाद। कलियासोल बिजली सब स्टेशन कैंपस के अंदर और बाहर में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। कुछ ही देर में आग चारों ओर फैल गयी।
आग से आसपास की झाड़ियां धू-धूकर जलने लगी। सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर की ओर आग बढ़ता देख बिजली स्टाफ ने सब स्टेशन का पावर ऑफ किया। सभी स्टाफ आग को बुझाने के प्रयास में लग गये।आग की लपटें सब स्टेशन में चारों ओर बढ़ने लगी। आग पर काबू पाने के लिए बिजली स्टाफ प्रयासरत दिखे, लेकिन आग को बुझाने की कोई भी वैकल्पिक सब स्टेशन में नहीं थी।
आनन-फानन में स्टाफ और ग्रामीणों ने पावर हाउस कैंपस स्थित चापाकल से बाल्टी और डब्बे में पानी भर कर आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया।
सब स्टेशन में आग लगने से लगभग 25 लाख की संपत्ति जल गयी है। आग की तेज लपटें काफी तेज थी। बिजली स्टाफ,ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की तत्परता से पावर हाउस जलने से बाल-बाल बच गया। यही पर पावर हाउस का ऑफिस और बगल में ही कलियासोल ब्लॉक आफिस भी है।