धनबाद: निर्माणाधीन कलियासोल पावर ग्रिड में डकैती, 40 लाख बिजली सामग्री लूटपाट कर ले गये क्रिमिनल

कलियासोल ब्लॉक के पाथारकुआं में झारखंड बिजली विभाग के निर्माणाधीन पावर ग्रिड साइट में शुक्रवार की रात आर्म्स से लैख क्रिमिनलों ने धावा बोलकर लगभग 40 लाख की संपत्ति लूट ली।

धनबाद: निर्माणाधीन कलियासोल पावर ग्रिड में डकैती, 40 लाख बिजली सामग्री लूटपाट कर ले गये क्रिमिनल

धनबाद। कलियासोल ब्लॉक के पाथारकुआं में झारखंड बिजली विभाग के निर्माणाधीन पावर ग्रिड साइट में शुक्रवार की रात आर्म्स से लैख क्रिमिनलों ने धावा बोलकर लगभग 40 लाख की संपत्ति लूट ली। दर्जन भर डकैतों ने दो इंजीनियर, दो सिक्योरिटी गार्ड एवं एक कुक को बंधक बनाकर लगभग 40 लाख का कॉपर तार, इलेक्ट्रिक और कंप्यूटर के सामान लूटकर चलते बने।

अफसर व गार्ड को बंधक बनाकर करते रहे लूटपाट

बताया जाता है कि आर्म्स से लैश 10-12 की संख्या डकैतों का दल शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे पावर ग्रिड साइट में घुस गये। क्रिमिनलों सबसे पहले पावर ग्रिड का निर्माण करा रही फ्लोमोर लिमिटेड के इंजीनियर बासित अली को अपने कब्जे में लिया। इंजीनियर से जानकारी लिया की पावर ग्रिड में और कितने लोग हैं। इसके बाद आर्म्स के बल पर इंजीनियर शायम अख्तर, सिक्योरिटी गार्ड सुभाष बनर्जी, मिरनमय बनर्जी और कुक प्रदीप मंडल को बंधक बना लिया। पांचो को एक कमरे में बंद कर लूटपाट करने लगे। 
पांच घंटे तक करते रहे लूटपाट, खाना भी खा लिया
क्रिमिनसलों ने पावर ग्रिड के अंदर ट्रांसफार्मर को गिरा कर अंदर से सारा कॉपर तार और कॉपर से जुड़े अन्य उपकरण निकाल लिया। स्टोर रूम में  रखे इलेक्ट्रिक और कंप्यूटर का सामान लूट लिया। इंजीनियर व अन्य लोगों के पास 16,000 रुपये कैश व मोबाइल छीन लिया। क्रिमिनलों का दल शुक्रवार की रात 11:30 बजे से लेकर शनिवार तड़के  4:30 बजे शक तक आराम से लूटपाट करते रहे।  क्रिमिनलों ने पावर ग्रिड में रह रहे लोगों के लिए रात में बना खाना भी खा लिया।

डकैतों का दल शनिवार अहले सुबह 4:30 बजे पावर ग्रिड साइट से सीढ़ी लेकर पीछे के रास्ते से सामान बाहर फेंक कर भाग गये। क्रिमिनलों के जाने के बाद बंधक बनाये गये अफसरों एवं सिक्योरिटी गार्ड ने अपने कंपनी के अफसरों को सूचना दी। इसके बाद कालूबथान ओपी पुलिस को सूचना दी। कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा अपने दल बल के साथ पावर ग्रिड पहुंच अफसर व स्टाफ से घटना की जानकारी ली।