छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों का एनकाउंटर, पांच जवान शहीद, 10 घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई एनकाउंटर में पांच जवान शहीद हो गये हैं।10 अन्य जवान घायल हुए हैं। एनकाउंटर में कई नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई एनकाउंटर में पांच जवान शहीद हो गये हैं।10 अन्य जवान घायल हुए हैं। एनकाउंटर में कई नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है।
बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर सिलगेर गांव के पास जोन्नगुड़ा के जंगल में एनकाउंटर हुई है घटनास्थल से दो नक्सलियों का शव बरामद किए जाने की भी सूचना है। मौके से घायल जवानों को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों और नौ एंबुलेंस सेनिकाल हॉस्पीटल लाया गया है। आईजी बस्तर सुंदरराज पी, जिले के एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बीजापुर पहुंच गये हैं। सुकमा और बीजापुर से बैकअप फोर्स मौके पर पहुंत गई है।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम एरिया में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई एनकाउंटर में पांच जवान शहीद हो गये हैं। इस घटना में लगभग 10 अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है।अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी ऑपरेशन में रवाना किया गया था। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस घटना में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि नारायणपुर ब्लास्ट के बाद नक्सली बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे। खुफिया इनपुट मिला था कि बीजापुर या सुकमा जिले में हमला हो सकता है। बीजापुर के नक्सल प्रभावित तर्रेम कैंप के आसपास 24 मार्च को नक्सलियों का जमावड़ा देखा गया था। टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने दो या तीन डिवीजन की मिलिट्री कंपनियों को जोड़कर संयुक्त मिलिट्री कमान का गठन किया।