धनबाद: गलफलबाड़ी में साड़ी व्यवसायी के घर 20 लाख की डकैती, गृहस्वामी को बंधक बनाकर लूटपाट कर भागे क्रिमिनल
गलफरबाड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के मस्जिद पट्टी में पुरानी साड़ी के व्यवसायी मोहम्मद राशिद अनवर के घर में रविवार की देर रात डकैतों ने धावा बोलकर 10 लाख कैश, 10 लाख के ज्वेलरी समेत 20 लाख की संपत्ति लूट ली।
- जाते समय डकैत बोले-सॉरी, बहुत कमा रखा पैसा
धनबाद। गलफरबाड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के मस्जिद पट्टी में पुरानी साड़ी के व्यवसायी मोहम्मद राशिद अनवर के घर में रविवार की देर रात डकैतों ने धावा बोलकर 10 लाख कैश, 10 लाख के ज्वेलरी समेत 20 लाख की संपत्ति लूट ली। आधा दर्जन आर्म्स से लैश नकाबपोश क्रिमिनलों का दल 2:30 बजे आधा दर्जन की संख्या में डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। डकैती की सूचना मिलने पर एसडीओपी विजय कुमार कुशवाहा व गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
राशिद का कहना है कि चार क्रिमिनल घर के अंदर घुसे और दो बाहर सीढ़ी के पास खड़े रहे। चारों डकैत घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर रसोईघर की बालकनी के रास्ते घुसकर बेडरूम ने इंट्री किये। बेडरूम में उन्हें (राशिद अनवर) को पिस्तौल के बल पर कब्जे में कर हाथ-पैर बांध दिया। डकैतों अनवर की वाइफ को बांधने लगे तो बच्चे रोने लगे। इस पर राशिद ने वाइफ को नहीं बांधने के लिए डकैतों से अनुरोध किया। डकैत बोले ठीक है-बताओ माल कहां-कहां छिपा कर रखा है?
20 मिनट में घर खंगाल डाला
क्रिमिनलों ने राशिद से कहा हम लोग कुछ भी कर सकते हैं। कैश व ज्वेलरी कहां-कहां रखा है। क्रिमिनलों का दल मिनट के अंदर डकैत पूरा घर सर्च किया। लगभग 10 लाख कैश और 10 लाख की ज्वेलरी लेकर किचेन रास्ते वापस चले गये। क्रिमिनलों ने जाते-जाते धमकी दिया कि किसी को सूचना दी तो जान से मार देंगे।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ डकैतों का फेस
डकैतो ने लूटपाट के दौरान फ्रीज से पानी निकाल कर पीया। क्रिमिनलों ने जाते समय गृहस्वामी के पुत्र से कहा-सॉरी बाबू ! गृह स्वामी को कहा कि चिंता मत कीजिए। बहुत पैसा कमाया है। इससे भी ज्यादा कमा लीजिएगा। पुरानी साड़ी व्यवसायी के घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। सभी डकैतो का धुंधला सा चेहरा कैद हो गया है।
पलंबर पर शक
गृहस्वामी अनवर को आशंका है कि उनके घर कुछ दिन पहले पलंबर मिस्त्री काम करने आये थे। उनका बोल-चाल और ढंग उसी के जैसा लग रहा था। डकैतों ने घर से लिए गए दो मोबाइल और दो डायरी को घर के पीछे फेक दिया था।