धनबाद: कोविड-19 प्रतिरोधी टीका: एक मार्च से सदर सहित तीन प्राइवेट हॉस्पीटल उपलब्ध रहेगा टीका 

सदर अस्पताल सहित तीन निजी अस्पतालों में सोमवार, एक मार्च 2021, से कोविड-19 प्रतिरोधी टीका उपलब्ध रहेगा।

धनबाद: कोविड-19 प्रतिरोधी टीका: एक मार्च से सदर सहित तीन प्राइवेट हॉस्पीटल उपलब्ध रहेगा टीका 

धनबाद। सदर अस्पताल सहित तीन निजी अस्पतालों में सोमवार, एक मार्च 2021, से कोविड-19 प्रतिरोधी टीका उपलब्ध रहेगा। इसकी जानकारी देते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद  उमा शंकर सिंह ने बताया कि एक मार्च 2021 से 45 वर्ष से अधिक एवं 59 वर्षों से कम उम्र के बीमार व्यक्तियों के लिए तथा 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में निशुल्क टीका लगाया जायेगा। वहीं जिम्स अस्पताल, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तथा एशियन द्वारकादास जलान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 250 रूपए का शुल्क देकर लोग टीकाकरण का लाभ उठा सकेंगे। टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इसके लिए 45 वर्ष से अधिक एवं 59 वर्षों से कम उम्र के बीमार व्यक्तियों को अपने साथ मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन तथा आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाना पड़ेगा।टीकाकरण की संपूर्ण प्रक्रिया सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास तथा जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा की निगरानी में किया जाएगा।
60 वर्ष से ऊपर के लोगों की खोज में जुटा स्वास्थ्य महकमा

सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास में धनबाद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारियों को 60 वर्ष से अधिक लोगों की खोज के लिए निर्देश दिया है। इसे लेकर रविवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी। मुख्यालय के निर्देश के बाद आगे की टीकाकरण की तैयारी होगी।  इसमें आंगनबाड़ी कर्मचारियों और सहिया को भी लगाया गया है। यह दोनों कर्मी घर घर जाकर ऐसे लोगों की खोज करेंगे, जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है या 60 वर्ष से नीचे जो गैर संचारी रोग से ग्रसित हैं।