Dhanbad : BCCL की गोपालीचक कोलियरी में हादसा, सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग में लैंडस्लाइड, मजदूर की मौत
धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग में बड़ा हादसा — लैंडस्लाइड में एक मजदूर की मौत, दो घायल। खान सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल, कंपनी ने मृतक परिजनों को 15 लाख मुआवजा और नौकरी देने की घोषणा की।
- दो घायल
- प्रबंधन द्वारा 15 लाख का मुआवजा, एक को नियोजन
धनबाद। छठ महापर्व के बीच कोयलांचल धनबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया के गोपालीचक कोलियरी स्थित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में रविवार को हुए लैंडस्लाइड हादसे में तीन मजदूर मलबे में दब गये। इनमें से एक मजदूर दीपक पंडित (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
यह भी पढ़ें:झारखंड: चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया, सिविल सर्जन सस्पेंड
घायलों में गणेश महतो और किशोर महतो शामिल हैं, जिनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृतक दीपक पंडित केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजपूत बस्ती का निवासी बताया जा रहा है।
हादसा कैसे हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार सुबह दीपक पंडित कंपनी ऑफिस से डीजल टैंकरों में तेल भरवाने के लिए माइंस गया था। उसी दौरान अचानक ओबी (ओवरबर्डन) का बड़ा ढेर धंस गया और तीन मजदूर उसकी चपेट में आ गये। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और सहकर्मी मजदूरों ने मलबा हटाकर घायलों को निकाला, लेकिन दीपक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी में खान सुरक्षा अधिनियम 1952 और डीजीएमएस (DGMS) के सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। कहा जा रहा है कि कंपनी द्वारा तय मानकों से अधिक डेसीबल पर ब्लास्टिंग की जा रही थी। इसी कारण लैंडस्लाइड हुआ और यह दुर्घटना घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लास्टिंग में गिरा एक विशाल पत्थर पास खड़ी पोकलेन मशीन पर गिरा, जिससे वह पलट गई और दीपक पंडित उसके नीचे दब गया।
मुआवजा व नियोजन को लेकर प्रदर्शन
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने कंपनी गेट के सामने शव रखकर मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति बिगड़ने से पहले कंपनी प्रबंधन और प्रशासन ने वार्ता कर मामला शांत कराया।
समझौते के बाद शांत हुआ माहौल
वार्ता के बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को ₹15 लाख रुपये मुआवजा, ₹1 लाख रुपये दाह संस्कार और श्राद्ध के लिए दिया गया। पांच लाख कैश व ₹10 लाख रुपये चेक के रूप में तथा मृतक के छोटे भाई गौतम पंडित को कंपनी में नियोजन (नौकरी) दी गयी। वार्ता में कंपनी की ओर से प्रमोद सिंह, जीतू पासवान, संतोष पासवान, प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी वकार हुसैन, और परिजनों की ओर से गौतम पंडित, भोला सिंह, दिनेश कुमार उपस्थित थे।






