Dhanbad: BCCL वाशरी डिवीजन में BMS-DCKS का घेराव, इंक्रीमेंट कटौती वापस लेने पर प्रबंधन झुका
Dhanbad News: BCCL वाशरी डिवीजन में कर्मियों की इंक्रीमेंट कटौती के विरोध में BMS का जोरदार घेराव, मुख्यालय आदेश की अवहेलना के बाद प्रबंधन को झुकना पड़ा।
धनबाद( Threesocieties.com Desk)। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (BMS) के बैनर तले बीसीसीएल वाशरी डिवीजन में शुक्रवार को बड़ा श्रमिक आंदोलन देखने को मिला। 23 जनवरी 2026 को सुबह 11:30 बजे से शाम पांच बजे तक वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया। यह आंदोलन संघ के सक्रिय कार्यकर्ता तापस कुमार राय एवं दिलीप कुमार के खिलाफ की गयी अनुचित इंक्रीमेंट कटौती के विरोध में किया गया।
यह भी पढ़ें: झारखंड: हजारीबाग में एक करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बोरे में भरकर बाइक से कर रहे थे सप्लाई

संघ का आरोप है कि वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) ने द्वेषपूर्ण भावना से ग्रसित होकर, बिना निष्पक्ष जांच के, आंशिक जांच के आधार पर दोनों कर्मियों का एक-एक इंक्रीमेंट काटने का आदेश जारी कर दिया। जब प्रभावित कर्मियों ने महाप्रबंधक (वाशरी डिवीजन) के समक्ष लिखित अपील दायर की, तो उसे अड़ियल रवैया अपनाते हुए खारिज कर दिया गया। इसके बाद दोनों कर्मियों ने बीसीसीएल मुख्यालय में सीएमडीव डीपी के समक्ष निष्पक्ष जांच की अपील की।
मुख्यालय स्तर पर करायी गयी जांच में यह स्पष्ट रूप से पाया गया कि वाशरी डिवीजन द्वारा जारी इंक्रीमेंट कटौती आदेश में कई गंभीर खामियां हैं। इस पर डीपी बीसीसीएल ने कटौती आदेश को अविलंब वापस लेने और यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करने का निर्देश वाशरी डिवीजन प्रबंधन को दिया। इसके बावजूद वाशरी डिवीजन के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.सं.) ने मुख्यालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए अपनी जिद पर अड़े रहने का रवैया अपनाया। इससे आक्रोशित होकर श्रमिक संगठनों ने श्रमिक हितों की रक्षा के लिए घेराव का निर्णय लिया।
लगभग साढ़े पांच घंटे चले घेराव के बाद अंततः महाप्रबंधक वाशरी डिवीजन को संघ की मांगों पर सहमति देनी पड़ी, जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।इस आंदोलन पर सहमति महामंत्री DCKS (BMS), सह कोल इंडिया सुरक्षा बोर्ड सदस्य एवं BCCL सुरक्षा समिति सदस्य उमेश कुमार सिंह ने प्रदान की।
इन नेताओं की रही प्रमुख भूमिका
के.के. सिंह (ABKMS), सह कल्याण समिति सदस्य BCCL,धर्मजीत चौधरी, जिला मंत्री,ओम कुमार सिंह, कोल इंडिया CPRMS-NEE सदस्य,मुरारी तांती, अध्यक्ष सह सलाहकार समिति सदस्य BCCL,शुशील कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष,एस.के. मिश्रा, उपाध्यक्ष,भौमिक महतो, संयुक्त महामंत्री,संजीव सिंह, मंत्री,राजलाल यादव, मंत्री,सुशील कुमार सिंह, संगठन मंत्री,अनिल कुमार, कार्यालय मंत्री, कृष्ण कन्हैया सिंह, सतेंद्र सिंह, टी.पी. महतो, गजेंद्र कुमार, अमरेश चौधरी, संतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार, दिनेश कुमार सिंह, तापस कुमार राय, मनोज साव समेत बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे।






