Dhanbad: कोल बिजनसमैन हरीशसिंह ने एलबी सिंह और कुंभनाथ पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
कोल बिजनसमैन हरीशचन्द्र प्रताप सिंह ने देव मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कुम्भनाथ सिंह और डायरेक्टर लाल बाबू सिंह पर रंगदारी मांगने का लगाया है।
- डीओ लगाने पर कारोबारी से मांगी जा रही 2500 रु प्रति टन रंगदारी
- रंगदारी नहीं देने पर बिजनस बर्बाद कर देने की मिल रही धमकी
- डीजीपी, डीसी व एसएसपी कोलिखा भेजा कंपलेन
धनबाद। कोल बिजनसमैन हरीशचन्द्र प्रताप सिंह ने देव मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के एमडी कुम्भनाथ सिंह और डायरेक्टर लाल बाबू सिंह पर रंगदारी मांगने का लगाया है। जनकपुर ट्रेडलिंक, प्राइवेट लिमिटेडके डायरेक्टर हरीशचन्द्र प्रताप सिंह उर्फ हरीश का आरोप है कि कोयला डीओ लगाने के एवजमें 2500 रुपये प्रति टन की रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी नहीं देने पर कोल बिजनस बंद कराने की धमकी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:Bihar: बेतिया राज की 1114 एकड़ व्यावसायिक भूमि से हटेगा अतिक्रमण
हरीशचन्द्र प्रताप ने उक्त मामले की लिखित कंपलेन झारखंड के डीजीपी, धनबाद डीसी, एसएसपी डीएसपी सिंदरी, एसडीओ धनबाद और तिसरा थाना प्रभारी को दिया है। हरीश ने अपने जान-माल की सुरक्षा के लिए भीगुहार लगायी है।रंगदारी नहीं दी तो मिलेगा छाई और डस्ट कोल बिजनसमैन हरीश चन्द्र ने आरोप लगाते हुए अपने कंपलेन में कहा है कि कुसुम बिहार कोयला नगर निवासी कुंभनाथ सिंह और सरायढेला निवासी लाल बाबू सिंह के साथ उसके समर्थक डीओ लगाने पर प्रतिटन 2500 रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। रंगदारी नहीं देने पर पत्थर कोयला छाई,डस्ट और निम्न कोटि का कोयला लेने पर मजबूर कर देने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आठ मई 2024 को डीओ संख्या 3340032801 के तहत लोदना एरिया नं. 10 में डीओ लगाया है। जिसका समय 26 जून तक निर्धारित है। कोल बिजनस को बंद करने और डीओ नहीं लगाने की भी लगातार धमकी मिल रही है। हरीशचन्द्र प्रताप सिंह ने अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार सीनीयरअफसरों से लगायी है।हरीश का कहना है कि उनके खिलाफ षडयंत्र कर दोनों जान-माल की क्षति पहुंचा सकते हैं। बिजनस समाप्त करवाने के लिए किसी भी प्रकार का अपराधिक कृत्य कर सकते हैं। दोनों व्यक्ति भी डीओ लगाने का काम करते हैं।