Bihar: बेतिया राज की 1114 एकड़ व्यावसायिक भूमि से हटेगा अतिक्रमण
बिहार में वर्ष 2017 के सर्वे के अनुसार बेतिया राजके पास पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में 1507 एकड़ व्यावसायिक भूमि है।
- 1507 एकड़ व्यावसायिक भूमि का मालिक है बेतिया राज
- पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बेतिया राज की जमीन
पटना। बिहार में वर्ष 2017 के सर्वे के अनुसार बेतिया राजके पास पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में 1507 एकड़ व्यावसायिक भूमि है। बेतिया राज की व्यावसायिक भूमि का अधिकतर हिस्सा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। 1507 एकड़ व्यावसायिकभूमि में से बेतिया राज के पास मात्र 393 एकड़ व्यावसायिक भूमि बचा है। शेष पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। अतिक्रमणकारी इस भूमि से कमाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जस्टिस संजीव खन्ना बनेंगे CJI, चंद्रचूड़ के बाद भारत के चीफ जस्टिस
बेतिया राज की व्यावसायिक भूमि का अधिकतर हिस्सा अतिक्रमणकारियोंके कब्जे से राज को प्रति वर्ष लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। राज के रिकॉर्डके अनुसार पश्चिमी चंपारण में बेतिया राज के पास 752 एकड़ और पूर्वी चंपारण में755 एकड़ व्यावसायिक भूमि है। इनमें से पश्चिमी चंपारण में 420 एकड़ भूमि अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। जबकि पूर्वी चंपारण में 694 एकड़ व्यावसायिक भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। कई प्रखंडों में एक इंच भी नहीं बची व्यावसायिक भूमि पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के कई प्रखंडों में अब बेतियाराज का व्यावसायिक भूमि एक इंच भी नहीं बची है। पूरे जमीन पर अतिक्रमणकारी काबिज है।
इस मामले में पश्चिमी चंपारण के प्रखंडों से खराब स्थिति पूर्वी चंपारण के प्रखंडों की है। पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर, अरेराज, हरसिद्धि, केसरिया,कल्याणपुर, मेहसी, चकिया, रामगढ़वा, रक्सौल, मोतिहारी, पिपराकोठी, कोटवा, तुरकौलिया,चिरैया, ढाका, बनकटवा व घोड़ासहन प्रखंड में एक इंच व्यावसायिक भूमि भी बेतिया राजके कब्जे में नहीं है।पश्चिमी चंपारण में भी कुछ ऐसा ही हाल है, लेकिन अभी यहांके प्रखंडों में बेतिया राज का कुछ व्यावसायिक भूमि अतिक्रमण के शिकार होने से बचाहुआ है। लेकिन काफी भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है।
बेतिया राज के व्यवस्थापक अविनाश कुमार ने बताया है कि बेतिया राज के अतिक्रमित भूमि का डाटा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस की नौकरी छोड़ बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं IPS अफसर आनंद मिश्रा