Dhanbad : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बांटी किताबें

धनबाद के झरिया में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त पुस्तकें वितरित की गयी। मयंक केजरीवाल ने कहा – मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव है।

Dhanbad : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर बांटी किताबें
पुस्तकों का वितरण।
  • मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन ही राष्ट्र निर्माण की नींव: मयंक केजरीवाल

धनबाद। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने और मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने हेतु एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन मानबाद स्थित मनीष कोचिंग सेंटर में किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बीच आवश्यक पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: गया पुल अंडरपास बना स्मूथ, जाम से मिली बड़ी राहत, वाहन चालक खुश


आयोजन का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति लगन और समर्पण को सुदृढ़ करना तथा उन्हें समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा। पुस्तकों को प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता झलक उठी तथा पूरे वातावरण में उल्लास और उमंग का संचार हो गया।
शाखा अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रायोजक डॉ. मनीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही वह प्रकाश है जो अज्ञान के अंधकार को दूर कर जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों को केवल किताबें ही नहीं, बल्कि सही मार्गदर्शन और प्रेरणा की भी आवश्यकता है। हमारा प्रयास है कि कोई भी मेधावी छात्र संसाधनों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई में पीछे न रह जाए। मंच सदैव शिक्षा, संस्कार और समाजहित के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देकर हम न केवल उनका मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करते हैं। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और उनकी मेहनत को सार्थक बनाते हैं।शाखा के संयुक्त सचिव सन्नी अग्रवाल तथा सह कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक मयंक केजरीवाल, हितेन शर्मा,  सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने पुस्तकों को पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और मंच के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार जताया।अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित यह पहल न केवल विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने वाली सिद्ध हुई, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित कर गई। इस तरह के कार्यक्रम निःसंदेह आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेंगे और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।