घरेलू LPG सिलेंडर आज से 200 रुपये सस्ता, उज्ज्वला सिलेंडर पर अब कुल 400 रुपये की रियायत
सेंट्रल गवर्नमेंट ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में अब कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपये हो गई। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।
- मोदी सरकार ने महिलाओं को दी रक्षाबंधन की तोहफा
नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलिंडर कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपये हो गई है। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू में भीड़ पर चढ़ गई बेकाबू कार, चार की मौत, कई घायल, CM ने जताया शोक
"PM Modi has approved a subsidy of Rs 200 on domestic cylinders for the mothers and sisters of the country on the auspicious occasion of Raksha Bandhan and Onam. With this decision, the total subsidy of gas cylinder available under Ujjwala Yojana will now be Rs 400. This will… pic.twitter.com/DBEvIPma5c
— ANI (@ANI) August 29, 2023
गैस पर कीमतों कमी का फायदा उज्ज्वला के लाभार्थियों को भी मिलेगा। उन्हें सीधे तौर पर 400 रुपये का फायदा होगा। दो रुपये दरों में कमी व व दो रुपये सब्सिडी मिलेंगे। सेंट्रल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आयेगा। मिनिस्टर कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी।
पांच स्टेट के विधानसभा चुनाव से पहले गैस के दाम घटे
वर्ष 2023 के अंत देश से पांच स्टेट में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सेंट्रल गवर्नमेंट का यह कदम बड़ा मायने रखता है। राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल एक अप्रैल से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। दोनों स्टेट में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हैं।
गैंस के कीमत में मार्च में हुआ था कीमतों में बदलाव
मार्च 2023 में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाये गये थे। इससे पहले छह जुलाई 2022 गैस की कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।
I.N.D.I.A गठबंधन के कारण LPG की कीमतें कम हुईं: ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि पिछले दो महीनों में अब तक I.N.D.I.A गठबंधन ने केवल दो बैठकें की हैं। आज हम देख रहे हैं कि LPG की कीमतें 200 रुपए तक कम हो गई हैं। ये INDIA गठबंधन के कारण हुआ है।
उज्जवला योजना के तहत देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किये थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट्स में जमा होती है।