Jharkhand: पलामू में भीड़ पर चढ़ गई बेकाबू कार, चार की मौत, कई घायल, CM ने जताया शोक

झारखंड के झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत एक भीषण रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है। एक हाइ स्पीड कार  सांस्कृति कार्यक्रम से लौट रहे लोगों के एक ग्रुप को रौंद दिया।  हादसे में 13 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

Jharkhand: पलामू में भीड़ पर चढ़ गई बेकाबू कार, चार की मौत, कई घायल, CM ने जताया शोक
पुलिस ने कार को किया जब्त।

पलामू। झारखंड के झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत एक भीषण रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है। एक हाइ स्पीड कार  सांस्कृति कार्यक्रम से लौट रहे लोगों के एक ग्रुप को रौंद दिया।  हादसे में 13 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand पुलिस को साइबर क्राइम मामले में बड़ी सफलता, 1.04 करोड़ ठगी करने वाले बिहार से दो आरोपित अरेस्ट


बताया जाता है कि शाहपुर-गढ़वा रोड स्थित चढवना टोला में सोमवार की रात दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लोकल व आसपास गांव के लोग शामिल होने जा रहे थे। इसी क्रम में हाइ स्पीड कार चालक ने पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। इसमें  चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि 13 घायलों का इलाज चल रहा है।
कार की चपेट आने से नरसिंहपुर पथरा के वशिष्ठ महतों के पुत्र उदल प्रसाद चौरसिया और उनके पोता रोहित कुमार व कोटा गांव मधु मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना में इलाजरत एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है। अब तक एक बच्चा सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है। घटना में 13 लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में एडमिट कराया गया।पैदल चल रहे लोगों को रौंदने के बाद एक किलोमीटर आगे कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया।  चैनपुर उतरी के पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार चौरसिया ऊर्फ संटू, नरसिंहपुर पथरा पंचायत के मुखिया पति व्यास राम चौरसिया हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मिले। 
सीएम हेमंत सोरेन नेट्वीट कर संवेदना प्रकट की
हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है। सीएम ने कहा, पलामू के चैनपुर क्षेत्र में बरांव के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मृत्यु एवं अन्य के घायल होने की दुःखद खबर मिली है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करनेकी शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करें।

कार ड्राइवर की तलाशी जारी
एएसपी ऋषव गर्ग ने कहा, इस दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इन सभी का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है । उसे धर दबोचने के लिए तलाश जारी है। मृतकों की पहचान उदल चौरसिया (34), रोहित चौरसिया (45) और मधु मेहता (30) के रूप में हुई है। एक अज्ञात है।चैनपुर थाना की पुलिस ने मृतकों के बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा, जहां उसका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने सड़क हादसा में क्षतिग्रस्त मारुति ब्रेजा कार (जेएच 01 एफएफ 9784) को जब्त कर लिया है, जो घटनास्थल से लगभग एक किमी आगे क्रशर के पास खड़ी थी। जिसे हादसे के उपरांत कार ड्राइवर मुर्गी शेड में धक्का मारने के बाद खड़ा कर भाग गया है।