दुमका: मसानजोर में भीषण रोड एक्सीडेंट, उपप्रमुख और पारा टीचर की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर
झारखंड की उपराजधानी में दुमका में दुमका-सिउड़ी रोडपर मसानजोर पुलिस स्टेशन के समीप बस स्टैंड के सामने ट्रक के धक्के से रानीश्वर प्रखंड के नवनिर्वाचित उप प्रमुख रंजीत दास और पारा टीचर राकेश उर्फ लिटिल पांडेय की मौत हो गई है। इस एक्सीडेंट में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये है।
दुमका। झारखंड की उपराजधानी में दुमका में दुमका-सिउड़ी रोडपर मसानजोर पुलिस स्टेशन के समीप बस स्टैंड के सामने ट्रक के धक्के से रानीश्वर प्रखंड के नवनिर्वाचित उप प्रमुख रंजीत दास और पारा टीचर राकेश उर्फ लिटिल पांडेय की मौत हो गई है। इस एक्सीडेंट में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये है।
यह भी पढें:तरूण प्रकाश बने पूर्वमध्य रेल के नये अपर महाप्रबंधक
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मसानजोर पुलिस सभी घायलों को सीएचसी रानीश्वर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने रंजीत दास और राकेश पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल शिलाजुड़ी गांव के पूर्ण चंद्र भट्टाचार्य, बाखरतली गांव के उदय चौधरी, चोपाबाथान गांव के जयदेव गोराई तथा वृंदावनी गांव के बाबूजान हेंब्रम को प्राथमिक इलाज के बाद सिउड़ी रेफर कर दिया गया है।
स्पीड ट्रक ने टायर फटने के बाद रोड किनारे लोगों को कुचला
मसानजोर थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि सभी महामाया होटल के पास रोड किनारे खड़े थे। दुमका की ओर से सिउड़ी की ओर जा रहे आगे पीछे दो ट्रकों ने सामने जा रहे ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया। इससे एक ट्रक अनकंट्रोल हो गया और रोड किनारे खड़े सभी उसके चपेट में आ गये।
तीन घंटा पहले ही उपप्रमुख चुने गये थे रंजीत
रंजीत दास पहली बार पंचायत समिति का चुनाव लड़ कर चुनाव जीते थे। वह शुक्रवार को ही उप प्रमुख भी निर्वाचित हुए थे। एसडीएम ने उन्हें शाम लगभग पांच बजे पप्रमुख का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया था। वहीं रात आठ बजे दुर्घटना घटी। पाथरा गांव के रहनेवालेरंजीत दास मां बाप के इकलौते बेटे थे। जामजुड़ी गांव का रहने वाला राकेश पांडेय उर्फ लिटिल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फाजिलपुर का पारा टीचर। वह भी अपने माता-पिता का इकलौता थे।