दुमका: रामगढ़ पुलिस स्टेशन हाजत में की आरोपी ने की सुसाइड, ऑफिसर इंचार्ज सस्पेंड
कट्टा के साथ पकड़ाये भुस्कीबाड़ी निवासी लखीराम बास्की (30) ने सोमवार की रात रामगढ़ पुलिस स्टेशन की हाजत में सुसाइड कर ली। एसपी रामगढ ओसी विनय कुमार व ओडी अफसर पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जरमुंडी के एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह रामगढ़ थाना पहुंच कर छानबीन की।
- मुखिया ने दो युवकों को पकड़ सौंपा था पुलिस को
दुमका। कट्टा के साथ पकड़ाये भुस्कीबाड़ी निवासी लखीराम बास्की (30) नामक युवक ने सोमवार की रात रामगढ़ पुलिस स्टेशन की हाजत में सुसाइड कर ली। एसपी रामगढ ओसी विनय कुमार व ओडी अफसर पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जरमुंडी के एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह रामगढ़ थाना पहुंच कर छानबीन की।
भुस्कीबाड़ी निवासी लखीराम बास्की व पोड़ैयाहाट के कैरासोल के मंगल मुर्मू को सोमवार की शाम रिवाल्वर के साथ डांडो के बासेदुमा गांव में आर्म्स लहराने पर पर ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया था। मंगल पने ससुराल रामगढ़ आया था, जिसे लखीराम साथ लेते गया था। देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गये दोनों युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया था। रात में इन दोनों को पुलिस ने अलग-अलग हाजत में डाल दिया था।लखीराम ने अपने पहने गये कपड़े से ही फंदा बनाकरलटक गया। हालांकि परिजन पुलिस पर मारपीट कर मर्डर करने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह मृतक के परिजन थाना व गांव के लोग ढोल नगाड़े बजाकर रामगढ़ पुलिस स्टेशन गेट के सामने जुटे। लोगों ने पुलिस पर लखीराम की हत्या का आरोप लगाया। थाना प्रभारी विनय कुमार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर डटे रहे थे। डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल खुद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।मामले की गंभीरता को देखते हुए हंसडीहा, सरैयाहाट, जरमुंडी व काठीकुंड के थाना प्रभारी के अलावा काठीकुंड के सर्किल इंस्पेक्टर व जरमुंडी एसडीपीओ उमेश सिंह रामगढ़ में कैंप किये गये हुए थे।डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा है कि दंडाधिकारी डीएसओ अल्बर्ट बिलुंग ने अपने स्तर से जांच की है. मृतक लखीराम और पकड़ा गया दूसरा शख्स आपस में मौसा-भतीजा था। लखीराम बास्की व मंगल मुर्मू को रिवाल्वर के साथ डांडो के बासेदुमा गांव में हथियार लहराने पर ग्रामीणों द्वारा धर दबोचा गया था।
कटटा सटा मुखिया को धमकाया था
देवडांड़ पुलिस स्टेश एरिया के कैरासोल गांव का एक युवक तथा रामगढ़ भुस्कीबाड़ी गांव का एक युवक बाइक पर सवार होकर डांड़ो पंचायत के मुखिया सुलेमान बास्की के घर पहुंचे थे। दोनों युवकों ने मुखिया को देसी कट्टा दिखाते हुए धमकी दिया था कि वह ज्यादा होशियार नहीं बने। युवकों ने कहा था कि वे लोग आज शाम को किसी न किसी युवक की मर्डर करेंगे। दोनों युवक मुखिया को धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर भुस्की बाड़ी की तरफ भागने लगे। मुखिया भी हिम्मत दिखाते हुए लोकललोगों के साथ दोनों युवकों का पीछा करने लगे। मुखिया ने शोर मचाकर भुस्कीबाड़ी के पास दोनों युवकों को पकड़ लिया। दोनों युवकों को दामोडीह गांव लाकर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की गई। इसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया गया। रामगढ़ थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ गांव से दोनों युवकों को आर्म्स के साथ पकड़ पुलिस स्टेशन ले आये।
लड़की का अश्लील वीडिया बना किया था वायरल
डांड़ो पंचायत के मुखिया सुलेमान बास्की का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भुस्कीबाड़ी का एक युवक दामोडीह गांव के एक लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। गांव के कुछ युवकों ने भुस्कीबाड़ी के उस युवक को दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी थी। लेकिन इसके बाद भी युवक उस लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करता रहा। सोमवार को इसी से नाराज भुस्कीबाड़ी का युवक अपने कैरासोल के एक साथी के साथ दामोडीह गांव के उस युवक की मर्डर करने आया था। जिसे ग्रामीणों ने विफल कर दिया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि दोनों युवक अपराधी किस्म के हैं। इन दोनों का कई अन्य घटनाओं में शामिल होने का प्रमाण मिल रहा है। फिलहाल इसमें एक युवक की हाजत में मौत की घटना के बाद पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो गई है।