लोहरदगा में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर , एक नक्सली ढेर, पांच लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट

झारखंड के लोहरदगा में सर्च ऑपरेशन के दौरान बगडू पुलिस स्टेशन एरिया कोरगो गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुई है। रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई एनकाउंटर में पुलिस ने पांच लाख के इनामी दो नक्सलियों को दोबच लिया है।  पुलिस ने इनके पास से आर्म्स भी बरामद किये हैं। पकड़े गये दोनों नक्सलियों में से एक की गोली लगने से मौत हो गयी है।

लोहरदगा में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर , एक नक्सली ढेर, पांच लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा में सर्च ऑपरेशन के दौरान बगडू पुलिस स्टेशन एरिया कोरगो गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुई है। रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई एनकाउंटर में पुलिस ने पांच लाख के इनामी दो नक्सलियों को दोबच लिया है।  पुलिस ने इनके पास से आर्म्स भी बरामद किये हैं। पकड़े गये दोनों नक्सलियों में से एक की गोली लगने से मौत हो गयी है।

यह भी पढ़ें:झारखंड पुलिस खरीदेगी वेरी हाई फ्रीक्वेंसी वायरलेस सिस्टम, हाईटेक होगी की संचार प्रणाली

पांच लाख के इनामी चंद्रभान की मौत
पकड़े गये और मारे गये दोनों नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बीच एनकाउंटर में पुलिस ने पांच लाख के दो इनामी नक्सली चंद्रभान पाहन और गोविंद बिरिजिया को पुलिस ने पकड़ लिया। एनकाउंटर में गोली लगने से घायल चंद्रभान को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं गोविंद बिरिजिया पलिस की गिरफ्त में है।

सर्च आपरेशन तो नक्सलियों ने की अंधाधुन फायरिंग, 200 IED बरामद

लोहरदगा में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी नक्सली दस्ता के साथ गुरुवार की सुबह लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के कोरगो में एनकाउंटर के बाद एएसपी ऑपरेशन दीपक पांडे और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अफसर एसके पाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने जंगल में छिपाकर रखे गये दो सौ आईईडी और कोडेक्स वायर बरामद किया है। नक्सलियों के हथियार, कारतूस, नक्सली साहित्य, पीठू, कागजात, मोबाइल फोन, दवा और नक्सलियों के उपयोग के सामान भी बरामद किये गये हैं।

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली
विस्फोटक की बरामदगी से माओवादी संगठन को तगड़ा झटका लगा है। नक्सलियों द्वारा आईईडी से पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना थी। बताया गया है कि बुधवार की रात एसपी आर. रामकुमार को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का रीजनल कमांडर 15 लाख रुपये का इनामी रविंद्र गंझू अपने हथियार बंद दस्ता के सदस्य सीबी पाहन उर्फ चंद्रभान पाहन, एरिया कमांडर गोविंद बिरजिया, शीतल मोची, लाजिम अंसारी, राजन एवं 10-15 सशस्त्र दस्ता सदस्य के साथ बगडू पुलिस स्टेशन एरिया के कोरगो के जंगल में एकत्रित होकर किसी बड़े उग्रवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

पुलिस व सीआरपीएफ की टीम द्वारा उग्रवादियों के विरुद्ध कोरगो जंगल में रेड किया गया तो रविंद्र गंझू के दस्ता द्वारा पुलिस को देखते ही पुलिस को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग किया जाने लगा पुलिस द्वारा सुरक्षित होते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। जिसके बाद उग्रवादी जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। इसके बाद कोरगो जंगल में तलाशी अभियान के क्रम में पुलिस को एक उग्रवादी जख्मी हालात में मिला। वहीं एक नक्सली पकड़ा गया। दोनों नक्सलियों से नाम, पता पूछने पर अपना-अपना नाम गोविंद बिरिजिया एवं चंद्रभान पाहन उर्फ सीबी पाहन बताया। जख्मी नक्सली का प्राथमिक उपचार सुरक्षा बल के डॉक्टर द्वारा किया गया, उसे बचाने का हर संभव प्रयास करते हुए एंबुलेंस से तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा आस-पास में तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में जख्मी नक्सली और पकड़े गए नक्सली के पास से हथियार एवं कारतुस, नक्सली कागजात, मोबाइल फोन, दवा, दो पीठू जिसमें दैनिकी उपयोग का सामान बरामद किया गया।मृत चंद्रभान पाहन के स्वजनों द्वारा उसके शव की पहचान की गई। पकड़े गये नक्सली गोविंद बिरजिया की निशानदेही पर 200 पीस विस्फोटक आईईडी, कोडेक्स वायर बरामद किया गया है।

झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन ऑक्टोपस सितंबर माह से ही चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ बाहर करना है।