झारखंड पुलिस खरीदेगी वेरी हाई फ्रीक्वेंसी वायरलेस सिस्टम, हाईटेक होगी संचार प्रणाली
झारखंड पुलिस अपनी वायरलेस सिस्टम को हाईटेक करने की प्लान पर काम कर रही है। इसके लिए डिजिटली वेरी हाई फ्रिक्वेंसी सेट खरीदे जायेंगे। इससे सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान होगा।
रांची। झारखंड पुलिस अपनी वायरलेस सिस्टम को हाईटेक करने की प्लान पर काम कर रही है। इसके लिए डिजिटली वेरी हाई फ्रिक्वेंसी सेट खरीदे जायेंगे। इससे सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान होगा।
यह भी पढ़ें:Love Jihad: इंतजार ने सोनू नाम बताकर युवती को जिम में मैनेजर की दी नौकरी, शादी का झांसा देकर किया रेप
वेरी हाई प्रिक्वेंसी वायरलेस सिस्टम से झारखंड पुलिस की संचार व्यवस्था मजबूत होगी। पुलिस कुशल आंतरिक संचार प्रणाली की ओर अग्रसर होगी।झारखंड पुलिस हाई फ्रिक्वेंसी वायरलेस 25 सेट, वेरी हाई फ्रिक्वेंसी हैंड वायरलेस 200 सेट और डिजिटल वेरी फ्रिक्वेंसी वायरलेस 210 सेट खरीदेगी। इसकी खरीदारी के लिए झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर भरने की प्रक्रिया पांच जनवरी 2023 से शुरू होकर 18 जनवरी 2023 तक होगी।
टेंडर के नियम और शर्तें
सप्लाई की गई हैंड हेल्ड और बेस सेट (एनालॉग और डिजिटल दोनों) होने चाहिए. जो फर्म वायरलेस सेट जमा करेंगी, उनका फील्ड ट्रायल किया जायेगा। टेंडर में भाग लेने वाली कंपनियों को कहा गया है कि पिछले पांच सालों के दौरान सेना / अर्द्धसैनिक / राज्य पुलिस संगठन को वायरलेस उपकरणों की आपूर्ति की हो तो आपूर्ति आदेश की प्रति बोली के साथ संलग्न किया जाये।