नई दिल्ली। इंडियन आर्मी के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पर मात्र कुछ घंटे के भीतर ही ब्रिज बनाकर तैयार कर दिया है। इस ब्रिज को फ्लोटिंग ब्रिज कहा जाता है।
— SouthWesternCommand_IA (@SWComd_IA) September 11, 2022
यह एक अस्थाई पुल है, जो पूरी तरह ऑटोमैटिक होता है।आर्मी की ओर से सिंधु नदी पर बनाये गये अस्थायी पुल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कई गाड़ियों पर पुल के सामान लदे हुए हैं। एक-एक कर गाड़ियां नदी में हिलती है। सामान गिरती है। पानी में गिराये जाने के बाद वो अपने आप खुल जा रहा है। इसके बाद एक-एक करके सभी को जोड़ दिया जा रहा है। देखते ही देखते पल भर में पुल तैयार हो जाता है। इस ब्रिज पर आर्मी के वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई।
पूर्वी लद्दाख में सप्त शक्ति इंजीनियर्स ने यह कारनामा कर दिखाया है। इस वीडियो को इंडियन आर्णी के साउथ वेस्टर्न कमांड ने शेयर किया है। वीडियो का शीर्षक ब्रिजिंग चैलेंज- नो टेरेन और न ही एल्टीट्यूड इंसुरमटेबल है। आर्मी की साउथ वेस्टर्न कमांड ने एक ट्वीट में लिखा, चुनौतियों को पाटना, न कोई भूभाग और न ही दुर्गम ऊंचाई।