Evening news diary-25 September 10 लाख का अवैध लोहा जब्त, बमबारी व फायरिंग मामले में छह अरेस्ट,19 ASI का ट्रांसफर,अन्य
1. झरिया में 10 लाख का अवैध लोहा जब्त, तीन के खिलाफ FIR
धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस बस्ताकोला पेट्रोल पंप के पास शनिवार की तड़के रेड कर 10 लाख का अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त किया है।इस सबंध में झरिया पुलिस स्टेशन में ट्रक के मालिक सह ड्राइवर, खलासी सहित तीन के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में लगी है।
छापामारी का नेतृत्व झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा ने किया। थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अवैध लोहा बाहर ले जाया जा रहा है। पुलिस की टीम बनाकर छापामारी कर ट्रक को जब्त किया गया।पुलिस टीम ने चालक से लदे हुए लोहा के कागजात की मांग की। चालक की ओर से कोई कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस को शंका हुई। पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया।
झरिया इलाके में एक नवोदित माफिया सत्ता का संरक्षण पाकर अवैध लोहे का कारोबार रहा है। एक सप्ताह के अंदर झरिया मेंमें पुलिस ने ट्रक में लदे दूसरी बार लगभग 10 लाख का अवैध लोहा जब्त किया है। आरोप है कि इलिगल कारोबार में पुलिस की मिलीभगत है। पकड़े जाने पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर दिखा कर रही है।
2. धनबाद: जिले के 19 ASI का ट्रांसफर, चर्चित कुशवाहा को कतरास से तिसरा भेजा गया
धनबाद। जिले के 19 ASI का ट्रांसफर किया गया है। एसएसपी संजीव कुमार ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है। चर्चित ASI एसपी कुशवाहा कुशवाहा को कतरास से तिसरा पुलिस स्टेशन भेजा गया है। तीन दिन पहले ही एसएसपी ने कतरास पुलिस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वर्षों से जमे कुशवाहा को लाइन में ज्वाइन कर दिया था।
विभिन्न थाना व ओपी के पांच एएसआइ इधर से उधर किये गये हैं। पुलिस लाइन में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 14 एएसआइ को थाना व ओपी भेजा गया है।
3. कनकनी रामअवतार आउटसोर्सिंग में बमबारी एवं फायरिंग मामले में छह अरेस्ट
धनबाद। बीसीसीएल की सिजुआ एरिया के कनकनी रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा काम चालू कराने को दौरान हुई बमबारी व फायरिंग मामले मे पुलिस ने छह लोगों को अरेस्ट किया है। एक कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
मामले लोयाबाद थाना कांड संख्या 58/ 2021 सेक्शन 147, 148, 149, 341, 323, 337, 504, 506, 307, 353 IPC 25 (1-बी )ए126,35, आर्म्स एक्ट 3 /4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बबलू कुमार यादव, बंटी विश्वकर्मा, धर्म कुमार, गोलू स्वर्णकार,गौतम गुप्ता, रंजीत कुमार को अरेस्ट किया है। जप्त सामानों मेंंएक देशी कट्टा दो खोखा एवं एक जिंदा कारतूस 6 जिंदा सुतली बम एवं फोड़े गए बम के अवशेष शामिल हैं।
पुलिस टीम में मुख्य रूप से लोयाबाद थानेदार चुन्नु मूर्मू, जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआइ वीरू कुमार अग्रवाल, निलेश कुमार, मंगरा उरांव, भुनेश्वर उंराव, के एम दुबराज उंराव, एएसआई एतवा खेश, जैकब मुर्मु, तिल्ला उंराव,सोनी प्रताप, मनोज कुमार मिश्रा आदि शामिल थे।
4. तोपचांची: क्षतिग्रस्त कार को झाड़ियों में छोड़कर भागे चाार युवक
धनबाद।तोपचांची पुलिस स्टेशन एरिया के लोकबाद पंचायत भवन के समीप झाड़ियों बीच एक स्विफ्ट कार (जेएच 02 ए एस/ 5159) को छोड़कर चार लोग पैदल भाग निकले। कार का अगला हिस्सा दाहिनी तरफ क्षतिग्रस्त है।अगला टायर भी ब्लास्ट है।कार पर चार लो थे जो जीटी रोड से सटे अंदर झाड़ियों में भाग निकले।
लोकल ग्रामीणों ने भाग रहे व्यक्तियों को देखा तो उन्हें शक हुआ। चारों व्यक्तियों के पास एक जैसा लाल रंग का बैग था जिसे लेकर वह दौड़ते हुए ब्रह्मणडीहा की ओर गये।ग्रामीणो ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि को दी। मुखिया प्रतिनिधि ने तोपचांची पुलिस को जानकारी दी।मौके पर तोपचांची पुलिस पहुंच कर छानबीन की है। वाहन को देखकर अनुमान यह भी लगाया जा रहा कि वाहन कहीं एक्सीडेंट हुआ है।