गोड्डा से हंसडीहा तक नवनिर्मित रेलखंड पर मालगाड़ी का ट्रायल सफल
गोड्डा के लोगों को जल्द ही रेलगाड़ी की सुविधा मिल जायेगी। आजादी के बाद पहली बार गुरुवार की दोपहर मालगाड़ी ट्रायल रन पर रामनगर स्टेशन पहुंची। गोड्डा से हंसडीहा तक नवनिर्मित रेलखंड पर मालगाड़ी का ट्रायल सफल रहा।
- गोडडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची मालगाड़ी, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़
गोड्डा। गोड्डा के लोगों को जल्द ही रेलगाड़ी की सुविधा मिल जायेगी। आजादी के बाद पहली बार गुरुवार की दोपहर मालगाड़ी ट्रायल रन पर रामनगर स्टेशन पहुंची। गोड्डा से हंसडीहा तक नवनिर्मित रेलखंड पर मालगाड़ी का ट्रायल सफल रहा।
ईसआर के रेल अफसर व स्टाफ की देखरेख में गोड्डा से हंसडीहा तक 32.5 किमी लंबी लाइन पर रेल पटरी सहित ओवरब्रिज के लिए लोहे का एंगल लेकर मालगाड़ी जगुरुवार की दोपहर गोड्डा स्टेशन पहुंची।मौके पर लोग खुशी से झूम उठे। ट्रायल के लिए आई मालगाड़ी व रेल इंजन बुधवार को ही हंसडीहा पहुंच चुकी थी।
ट्रायल रन में मालगाड़ी का सफल परिचालन
पोड़ैयाहाट-गोड्डा रेलखंड में कुरमन गांव के पास प्वाइंट नंबर-54 पर लगभग 60 फीट व प्वाइंट 57 पर लगभग 20 फीट लाइन बिछाने काम बीते 24 घंटे में पूरा किया गया। यहां रात-दिन काम किया जा रहा था। ट्रायल मेंआई में मालगाड़ी में अधिक लोड लेकर लाया गया ताकि पटरी की क्षमता का अंदाजा लगाया जा सके।
फरवरी से रेगुलर रेल परिचालन शुरू होने के आसार
बताया जाता है कि गोड्डा-हंसडीहा के बीच फरवरी माह से रेल परिचालन नियमित रूप से शुरू कर दिया जायेगा। जिला मुख्यालय के रामनगर स्थित गोड्डा रेलव स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है। शेड बनाने के साथ ही अन्य सिविल वर्क को तेजी से पूरा किया जा रहा है। लोगों में रेल परिचालन को लेकर काफी उत्साह है। गोड्डा जिला मुख्यालय के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। यहां आजादी के बाद पहली बार रेल इंजन की सीटी सुनाई दी।
एमपी निशिकांत ने ट्वीट कर दी बधाई
गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने गुरुवार को ट्वीट कर बधाई दी है। एमपी ने कहा कि 2009 के चुनाव में जनता से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयुष गोयल को बधाई। आजादी के बाद पहली बार गोड्डा में रेल पहुंची है। गोड्डा स्टेशन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका स्वागत किया। भाजपा के कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने, यह सौभाग्य की बात है।