Gangs Of Wasseypur Dhanbad: बिजनसमैन दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले का खुलासा, सात क्रिमिनल अरेस्ट
कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ में कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में पुलिस ने खुलास कर लिया है। पुलिस ने दीपक को गोली मारने वाले शूटर छोटू अंसारी सहित सात क्रिमिनलों को गोविंदपुर व केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया से अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात पिस्टल, 15 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।
- सात पिस्टल, 15 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ में कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में पुलिस ने खुलास कर लिया है। पुलिस ने दीपक को गोली मारने वाले शूटर छोटू अंसारी सहित सात क्रिमिनलों को गोविंदपुर व केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया से अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात पिस्टल, 15 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: दुमका में ACB ने ASI को घूस लेते किया अरेस्ट
पुलिस रेड के दौरान क्रिमिनलों ने पुलिस का पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इस छीना-झपटी में शूटर कुसुंडा निवासी छोटू अंसारी के पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया। इस दौरान बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल भी घायल हो गये हैं। पुलिस ने दीपक अग्रवाल को गोली मारने मामले को मैनेज करने वाले भूली हाजरा बस्ती निवासी क्रिमिनल रिहान रजा उर्फ आर्यन खान उर्फ राजा, घटना के समय रेकी करने वाला केंदुआ निवासी शाहिद अंसारी व बाइक चलाने वाला क्रिमिनल केंदुआ निवासी आतीफ अली उर्फ गोलू को अरेस्ट किया है। एटीएस व धनबाद पुलिस ने ज्वाइंट कार्रवाई में टाउन दो अन्य प्रतिष्ठानों में घटना को अंजाम देने आये क्रिमिनलों उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी राहुल सिंह को चिरकुंडा से, बिहार के जमुई जिला लधुआ रोड सिकंदरा निवासी पिंटु कुमार महतो व जमुई के गोखुला सिकंदरा निवासी विकास कुमार सिंह को गहिरा मोड़ गोविंदपुर से पहले ही अरेस्ट किया है।
@JharkhandPolice @Digbokaro @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS
— Dhanbad Police (@dhanbadpolice) November 1, 2023
धनबाद जिले में संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा रंगदारी की माँग करने तथा लक्षित फ़ायरिंग के आरोप में प्रिंस ख़ान गिरोह के कुल 7 अपराधियों को धनबाद पुलिस के SIT के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों के पास से 05 पिस्टल, pic.twitter.com/krAMg0w20o
उक्त जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस लाईन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, कपिल चौधरी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय व अरविंद बिन्हा समेत अन्य अफसर उपस्थित थे। उन्होंने बताया रंगदारी को लेकर मोस्टवांटेड फरार प्रिंस खान के कहने पर उसेके गुर्गो ने दीपक अग्रवाल पर गोली चलाई थी। इसमें शामिल सभी चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया गया है। इन क्रिमिनलों के पास से आर्म्स और गोली के अलावे घटना में उपयोग की गई बाइक को भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि 28 अक्टूबर को बैंकमोड़ के कार सेंटर दुकान के मालिक दीपक अग्रवाल को जान मारने की नियत से गोली मारी गयी थी। मामले के उद्भेदन के लिए एसआइटी गठित की गयी। एशआइटी ने रेड कर मो छोटू, रेहान रजा उर्फ राजा उर्फ आर्यन खान उर्फ फैजल, आतिफ अली उर्फ गोलू एवं साहिल अंसारी को अरेस्ट किया। इनकी की तलाशी के दौरान तीन मोबाइल, दो जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त बाइक व कपड़ा बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सभी प्रिंस खान के लिए काम करते हैं। रेहान ही सभी को आर्म्स लेकर राशि तक उपलब्ध करवाता है। यह सीधे तौर से प्रिंस से जुड़ा हुआ है। रेहान के खिलाफ वर्ष 2019 में केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है।
छीना झपटी में सरकारी पिस्टल से चली गोली
छोटू ने बताया कि घटना में प्रयुक्त आर्म्स उसने कुसुंडा रेलवे लाइन के बगल में झाड़ीनुमा स्थान पर छिपा कर रखा है। पुलिस ने छोटू की निशानदेही पर उस स्थल से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व दो जिन्दा गोली बरामद कर विधिवत जब्त किया। पुलिस जब छोटू को गाड़ी में बैठाने लगी, तभी उसने बरोरा थाना प्रभारी नन्दु पाल का पिस्टल निकाल कर कॉक करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, इस छीना-झपटी में सरकारी पिस्टल से तीन गोली फायर हो गयी। इसमें एक गोली मो छोटू के पैर में लगी । दो गोली वाहन में लगी। जख्मी छोटू को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया गया। इससे संबंधित मामला केंदुआडीह पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
पुलिस को देख भाग रहे बिहार के दो व यूपी के एक क्रिमिनल पकड़े गये
एसएसपी ने बताया कि कुछ क्रिमिनलों के आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद जिला पुलिस और एटीएस की ज्वाइंट टीम बनायी गयी। इस दौरान गोविंदपुर के गहिरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग में एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखे। पुलिस को देखते ही बाइक अनकंट्रोल हो गयी और वे गिर गये। तीनो ने भागने का प्रयास किया। पुलिस व एटीएस की टीम ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान तीनो ने अपना नाम राहुल सिंह, पिंटू कुमार महतो व विकास कुमार सिंह बताया गया। इनकी तलाशी में दो पिस्टल, सात जिंदा गोली, तीन मोबाइल, दो आधार कार्ड, दो रुपे डेबिट कार्ड, बाइक बरामद किया गया। सख्ती से पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे प्रिंस खान के लिए काम करते हैं। उसके निर्देश पर ही धनबाद के दो बिजनसमैन के यहां फायरिंग करने आये थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि अब प्रिंस कमजोर हो गया है। धनबाद में उसके लिए काम करने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं। इसलिए वह अब बिहार के क्रिमिनलों का सहारा ले रहा है। इनलोगों को पुलिस ने समय रहते ही पकड़ लिया। राहुल के खिलाफ चिरकुंडा पुलिस स्टेशन, पिंटु व विकास के खिलाफ जमुई के खैरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनल
राहुल सिंह, पिता-अशोक सिंह, साकिन परसिया पुलिस स्टेशन-हल्दी, जिला-बलिया, उत्तर प्रदेश।
पिंटू कुमार महतो, पिता- सिन्हेश्वर प्रसाद कुशवाहा उर्फ सिद्धेश्वर प्रसाद कुशवाहा, साकिन- पासवान टोला, लघुआ रोड, सिकन्दरा पुलिस स्टेशन जमुई, बिहार।
विकास कुमार सिंह, पिता- जय प्रकाश सिंह, सा- गोखुला थाना सिकन्दरा, जिला-जमुई बिहार।
मो छोटू, पिता-मो वल्लन साकिन-हाजरा बस्ती, कुसुंडा, पुलिस स्टेशन- केन्दुआडीह, जिला-धनबाद।
रेहान रजा उर्फ राजा उर्फ आर्यन खान उर्फ फैजल, पिता-बबलू अंसारी, साकिन-रहमतगंज टी-स्टॉल, भूली ओपी, वर्तमान सा-हाजरा बस्ती, असलम के घर पर पुलिस स्टेशन,केन्दुआडीह .
आतीफ अली उर्फ गोलू, पिता-अफरोज अली, साकिन-गोधर, सा- कुसुंडा, पुलिस स्टेशन केन्दुआडीह।
साहिल अंसारी पिता- स्वर्गीय रेजा अला, साकिन गोधर कुसुंडा, नियर हनुमान मंदिर, पुलिस स्टेशन,केन्दुआडीह।
क्रिमिनलों का क्राइम हिस्ट्री
राहुल सिंह- चिरकुंडा (कुमारधुबी) थाना कांड संख्या-224/2020, धारा-25 (1-A)/25 (1-AA)/26 (2)/35 आयुद्ध अधिनियम 1958 2. वंशवीह रोड थाना (बलिया उत्तर प्रदेश) कांड संख्या-129/2023, धारा-504/506/507 भादवि व 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000.
पिन्टू कुमार महतो- सिकन्दरा थाना एवं खैरा थाना ( जमुई, बिहार) में लूट एवं डकैती अपराध शीर्ष के दो कांड दर्ज है।
विकास कुमार सिंह- सिकन्दरा थाना एवं खैरा थाना (जमुई, बिहार) में उत्पाद अधिनियम के कुल तीन मामले दर्ज हैं।
रेहान रजा उर्फ राजा के खिलाफ केन्दुआडीह थाना कांड संख्या-98/19, धारा 302/326 भादवि व 27 आयुद्ध अधिनियम 1959।
पुलिस छापेमारी दल में सिटी एसपी अजीत कुमार, रूरल एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, डीएसपी अरविंद बिन्हा,एटीएस डीएसपी आशुतोष सत्यम, भोला प्रसाद सिंह, ट्रेनी डीएसपी सुनील कुमार सिंह, स्मृति अर्चना खलखो, प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी केंदुआडीह सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सरायढेला विनय कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोविंदपुर जितेन्द्र कुमार, राजगंज थाना प्रभारी एसआइ आलोक सिंह,बरोरा थाना प्रभारी एसआइ नंदु पाल,बैंकमोड़ थाना प्रभारी एसआइ प्रभात रंजन पांडेय, जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार, लोयाबाद थाना प्रभारी एसआइ राजन कुमार रामएसआइ विक्रम कुमार, असलम अंसारी, अविनाश राम,राजन अधिकारी समेत अन्य अफसर शामिल थे।