Gangs of Wasseypur: धनबाद: गैंगस्टर प्रिंस खान का घर कुर्क, पुलिस छावनी में तब्दील रहा वासेपुर कमर मकदुमी रोड
कोयला राजधानी धनबाद में आतंक का पर्याय बन चुके प्रिंस खान के घर रविवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की है। कुर्की जब्ती के के लिए पूरे वासेपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर पुलिस प्रिंस खान के आवास पर कार्रवाई शुरू की। पुलिस लगभग 50 लाख रुपये का सामानजब्त कर ले गयी है।
- दरवाजा-खिड़की तक उखाड़ ले गई पुलिस
- घर में मिली नोट गिनने वाली मशीन
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में आतंक का पर्याय बन चुके प्रिंस खान के घर रविवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की है। कुर्की जब्ती के के लिए पूरे वासेपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर पुलिस प्रिंस खान के आवास पर कार्रवाई शुरू की। पुलिस लगभग 50 लाख रुपये का सामानजब्त कर ले गयी है।
दरवाजा-खिड़की तक उखाड़ ले गई पुलिस, घर में मिली नोट गिनने वाली मशीन
कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस प्रिंस खान के घर के एक-एक दरवाजे और खिड़की को उखाड़ ले गई। कुर्की के दौरान घर के अंदर से पुलिस ने नोट गिनने वाली एक मशीन भी जब्त की। कई पलंग, सोफा, एसी, फ्रिज सहित प्रिंस के घर से 10 ट्रक सामान जब्त किया गया। कड़ी सुरक्षा इंतजाम के साथ वासेपुर कमर मखदुमी रोड नीचे मुहल्ला पहुंची पुलिस की टीम ने सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक यानी लगभग सात घंटे प्रिंस के घर, ऑफिस और फार्म हाउस में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। एक-एक कमरे से सामान निकाल कर घर को खाली करने के बाद मोटरी में बंधे कपड़े और स्टोर में रखा पुराना सामान भी ट्रक पर लोड कर लिया गया। कमरों से सामान निकालने के बाद शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक प्रिंस खान के मुख्य दरवाजा सहित सभी कमरों के दरवाजे, खिड़की और बालकोनी के ग्रिल को पुलिस ने इलेक्ट्रिकल कटर और मजदूरों की मदद से उखाड़ दिया। सीढ़ियों की रेलिंग पर लगे स्टील को भी कटर से काट कर पुलिस ले गई। कमरों में लगे कवर्ड के दरवाजे और ड्रॉवर को भी पुलिस ने नोंच डाला। रसोई में जिन बर्तनों में खाना बना था, उसे छोड़ पुलिस सबकुछ ले गई। कार्रवाई के दौरान डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह, धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार, कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार और भूली ओपी प्रभारी संदीप बाघवार समेत बड़ी संख्या में पुलिस वाले मौजूद थे।
कुर्की जब्ती के दौरान घर में सिर्फ प्रिंस खान की मां नसरीन खातून व एक दो और रिश्तेदार भी घर में थे। कुर्की के दौरान वहां परिंदे को भी पर मारने की इजाजत नहीं थी। फरार चल रहे प्रिंस खान के आवास के चारों ओर छत के ऊपर-नीचे भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएसपी अमर कुमार पांडे और बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पी के सिंह के नेतृत्व में कुर्की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि नन्हें मर्डर केस के बाद से ही प्रिंस खान फरार चल रहा है। इस दौरान वह रंगदारी के लिए कई बिजनसमैन और कंट्रेक्टर को धमका रहा है। लगातार अपने गुर्गों से लोगों के बीच दहशत फैलाने के नियत से फायरिंग भी करवा रहा है। वह बीच-बीच में में वीडियो वायरल कर धनबाद पुलिस को चुनौती देने का भी प्रयास करता रहा है।
पंचायत चुनाव को ले स्थिर थी पुलिस
प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार काफी दिनों पहले ही लगा दिया गया था। मगर बीच में पंचायत चुनाव पड़ जाने के कारण पुलिस प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती नहीं कर रही थी। चुनाव खत्म होते ही पुलिस ने रविवार को यह कार्रवाई की। मौके पर मौजूद डीएसपी अमर पांडे ने बताया कि प्रिंस खान के घर कुर्की 2020 में एक रंगदारी के मामले में किया जा रहा है। रंगदारी मामले में प्रिंस खान फरार चल रहा था। वही मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रिंस खान को गिरफ्तार करने की भी पूरी कोशिश की जा रही है। पुलिस की भय से वह एक जगह छुप कर बैठ गया है। इस कारण पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है।
पुलिस पहले ही प्रिंस की गाड़ियों को कर चुकी है जप्त
पुलिस के द्वारा प्रिंस खान की गाड़ियों को पहले ही जप्त कर लिया गया है। नन्हे अंसारी की मर्डर के बाद प्रिंस खान ने वीडियो वायरल कर जब हत्या की जिम्मेवारी ली थी। उसी समय पुलिस ने उसके गाड़ियों को जप्त कर लिया था। वही पुलिस की इस कार्रवाई से एक तरफ वासेपुर में जहां उसके विरोधियों में खुशियों की लहर है। वही उसके समर्थक डरे हुए हैं।