Gangs of Wasseypur Dhanbad: प्रिंस खान गैंग के चार क्रिमिनलों को पुलिस ने किया अरेस्ट, आर्म्स व गोली बरामद

कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंग्सटर प्रिंस खान गैंग के चार क्रिमिनलों को आर्म्स व गोली के साथ अरेस्ट किया है। चारों को दबोच पुलिस क्राइम की प्लानिंग विफल कर दी है। क्रिमिनलों के पास से एक कट्टा,चार सुतली बम ,दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

Gangs of Wasseypur Dhanbad: प्रिंस खान गैंग के चार क्रिमिनलों को पुलिस ने किया अरेस्ट, आर्म्स व गोली बरामद
प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी व अन्य।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंग्सटर प्रिंस खान गैंग के चार क्रिमिनलों को आर्म्स व गोली के साथ अरेस्ट किया है। चारों को दबोच पुलिस क्राइम की प्लानिंग विफल कर दी है। क्रिमिनलों के पास से एक कट्टा,चार सुतली बम ,दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है। यह जानकारी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन प्रेस कांफ्रेस में दी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand DGP Appointment Controversy: डीजीपी की नियुक्ति को रद्द करने की मांग,बाबूलाल मरांडी ने हेमंत गवर्नमेंट पर बोला हमला
डीएसपी ने बताया कि धनबाद SSP एचपी जनार्दन को पांच फरवरी को दिन के लगभग 1.45 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि मटकुरिया पावर हाउस तथा रेलवे लाइन के बाउंड्री के किनारे कुछ क्रिमिनल आर्म्स, गोलीऔर बम के साथ जुटे हुए हैं। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना की फिराक में है। सभी क्रिमिनल रंगदारी और दबंगई करने के लिए भय के माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम और बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड किया। पुलिस टीम ने मुकुरिया पावर हाउस और रेलवे लाइन के बीच पुलिस ने चारों और से घेराबंदी कर चारों क्रिमिनलों को दबोच लिया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये क्रिमिनलों में आजाद आलम उर्फ आजाद खान बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के वासेपुर का निवासी है। अपराधी सोनू कुमार नायक मटकुरिया चेक पोस्ट के पास का रहने वाला है। सचिन यादव करकेंद्र बाजार ,पुटकी का रहने वाला है। चौथा क्रिमिनल गोलू कुमार रवानी उर्फ बूंबा वासेपुर काली मंदिर के पास का निवासी है।
डीएसपी न बताया कि पकड़े गये सभी क्रिमिनल गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का सरगना और मोस्टवांटेड प्रिंस खान गैंग के संगठन से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि प्रिंस खान और उसके भाइयों के कहने पर चासनाला के पास हो रहे रेलवे के काम में बाधा पहुंचाने के लिए संगठित अपराध को अंजाम देने की फ़िराक में थे। पुलिस ने इन सभी क्रिमिनलों के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत आर्म्स एक्ट,रंगदारी और दहशत फैलाने के मामले में एफआइ्ार दर्ज किया है। डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि धनबाद पुलिस भगोड़ा अपराधी गैंगेस्टर प्रिंस खान के गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
2021 में से फरार है प्रिंस खान 
प्रिंस खान ने वर्ष 2021 की नवंबर माह में नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ़ नन्हे की गोली मार कर मर्डर कर दी थी।उसके बाद से वह धनबाद के कारोबारियों, ठेकेदारों, अफसरों, राजनीतिज्ञों से लेकर पुलिस तक को धमकाता है। प्रिंस खान भारत देश से फरार होकर पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से विदेश में छिपा हुआ है।धनबाद पुलिस के अलावा सीबीआई और इंटरपोल उसकी तलाश कर रही है। वहपूरे ठाठ से दुबई से अपने रंगदारी और वसूली गैंग को ऑपरेट कर रहा है। मर्डर, रंगदारी वसूली के वारदात को अपने गुर्गों के माध्यम से अंजाम देता रहा है। हालांकि पुलिस के दबाव बढ़ने के बाद इसमें कमी आयी है। धनबाद पुलिस अब तक उसके गैंग के दर्जनों क्रिमिनलों को अरेस्टकर जेल भेज चुकी है। प्रिंस खान की कुर्की कर चुकी है।