हीरा कारोबारी की बेटी दिवा शाह से हो रही है गौतम अदाणी के बेटे की शादी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी सात फरवरी को दिवा शाह से होगी। दोनों की शादी दिवा शाह फेमस हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। दोनों की शादी अहमदाबाद में हो रही है। 

हीरा कारोबारी की बेटी दिवा शाह से हो रही है गौतम अदाणी के बेटे की शादी
जीत अदाणी व दिवा शाह (फोटो: सोशल मीडिया)
  • जीत और दिवा ने दिव्यांग महिलाओं को विवाह के लिए दिये 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता 
  • अहमदाबाद में होगी जीत और दिवा की शादी

नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी सात फरवरी को दिवा शाह से होगी। दोनों की शादी दिवा शाह फेमस हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं। दोनों की शादी अहमदाबाद में हो रही है। 
यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur Dhanbad: प्रिंस खान गैंग के चार क्रिमिनलों को पुलिस ने किया अरेस्ट, आर्म्स व गोली बरामद


जीत और दिवा की सगाई मार्च 2023 में हुई थी। दिवा के पिता जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हैं। कंपनी को मुंबई और सूरत में हीरों का बिजनसन है।जीत अदाणी ने 2019 में अदाणी ग्रुप जॉइन किया था। उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। जीत ने ग्रुप सीएफओ ऑफिस से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह इस वक्त अदाणी एयरपोर्ट बिजनेस और अदाणी डिजिटल लैब्स संभाल रहे हैं। शादी से दो दिन पहले जीत और दिवा ने दिव्यांग महिलाओं को विवाह के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर गौतम अदाणी ने लिखा, 'जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर मंगल सेवा का संकल्प लिया है।'
शार्क टैंक में दिव्यांग स्पेशल एपिसोड
जीत अदाणी ने फेमसशो शार्क टैंक इंडिया को सुझाव दिया था कि वह दिव्यांग स्पेशल एपिसोड की भी शुरुआत करें। इसके बाद यह एपिसोड टेलीकास्ट भी हुआ था। जीत ने इस दौरान मिट्टी कैफे का भी जिक्र किया था, जिसमें दिव्यांग ही मैनेजमेंट संभालते हैं। अदाणी ग्रुप ने जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन को उनके होमटाउन अनंतनाग में क्रिकेट एकेडमी बनाने में भी मदद की थी।
शादी सादगी से होगी 
गौतम अदाणी ने 21 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल हुए  थे। वहीं उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी सादगी से होगी। गौतम अदाणी ने कहा, "हम आम लोगों की तरह हैं। जीत यहां मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं। उनकी शादी एक साधारण और पारंपरिक तरीके से होगी।।"भले ही गौतम अदाणी ने कहा है कि उनके बेटे की शादी साधारण तरीके से होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी की काफी चर्चा चल रही है। हालांकि, कई आउटलेट्स का दावा है कि उनकी शादी में  टेलर स्विफ्ट समेत कई मशहूर हस्तियां इसमें शामिल होंगी। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अन्य नामों में एलन मस्क, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, डेनियल क्रेग, टेलर स्विफ्ट, जस्टिन बीबर, कान्ये वेस्ट, कार्दशियन बहनें, राफेल नडाल, दिलजीत दोसांझ, सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, बिली इलिश, कोल्डप्ले और यहां तक कि किंग चार्ल्स और पोप भी शामिल हैं।
जीता की शादी सात फरवरी को अहमदाबाद में होगी। शादी समारोह की शुरुआत पांच फरवरी से होने की उम्मीद है। अदाणी के सबसे छोटे बेटे जीत अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक हैं। अदाणी एयरपोर्ट्स भारत में छह हवाई अड्डों का प्रबंधन करती है। वह यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं। जीत अदाणी भी पायलट बनना सीख रहे हैं।