Gangs of Wasseypur Dhanbad: गैंगस्टर प्रिंस खान को दुबई पैसा भेजने वाला अरेस्ट, गाजियाबाद का है वीर सिंह

कोयला राजधानी धनबाद में गोविंदपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने Gangs of Wasseypur के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान को बड़ी आर्थिक चोट दी है। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह थानेदार जीतेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दिल्ली व NCR में बैंक अकाउंट्स खोलवाकर प्रिंस खान को एटीएम दुबई पहुंचाने वाले वीर सिंह को अरेस्ट किया है। 

Gangs of Wasseypur Dhanbad: गैंगस्टर प्रिंस खान को दुबई पैसा भेजने वाला अरेस्ट, गाजियाबाद का है वीर सिंह
रंगदारी के पैसे से दुबई में मौज रहा है प्रिंस खान।
  • , दिल्ली व NCR के 40 बैंक अकाउंट्स से भेजे गये लाखों रुपये
  • एक आरोपी को गोविंदपुर पुलिस ने दबोचा
  • अपने व संबंधियों के नाम खुलवाये हैं दर्जनों बैंक अकाउंट्स
  • दुबई में बैठ इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से रकम निकल मस्ती कर रहा है गैंगस्टर

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गोविंदपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने Gangs of Wasseypur के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान को बड़ी आर्थिक चोट दी है। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह थानेदार जीतेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दिल्ली व NCR में बैंक अकाउंट्स खोलवाकर प्रिंस खान को  एटीएम दुबई पहुंचाने वाले वीर सिंह को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhnd:12 जिला जज रैंक के न्यायिक पदाधिकारियों का ट्रांसफर, 28 जूनियर डिवीजन जज का प्रमोशन


एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि वीर सिंह प्रिंस खान व सैफी से दुबई में लगातार वीर के संपर्क में रहा है। वीर सिंह ने दिल्ली व गाजियाबाद में 40 बैंक अकाउंट्स अपने, बेटे, वाइफ व रिश्तेदारों के नाम खुलवा रखा है। इन अकाउंट्स में धनबाद से रंगदारी की रकम पे फोन व गूगल पे आदि से जमा करायी जाती है। संबंधित अकाउंट्स का इंटरनेशनल डेबिट कार्ड प्रिंस खान दुबई में उपयोग कर रहा है। वीर सिंह व उसका बेटा दुबई जाकर प्रिंस खान डेबिट कार्ड पहुंचाता है। एसएसपी ने बताया कि पिछले माह जेल भेजा गया प्रिंस खान का सहयोगी विशाल नंदी व अरशद ने रंगदारी में वसूली गयी 25 लाख रुपये दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी व बनारसी दास एक्जोम प्राइवेट लिमिटेड में जमा कराया है। इस राशि को दुबई व शारजहां में प्रिंस खान व उसके सहयोगियों द्वारा निकासी की गयी है। 

धनबाद पुलिस की टीम क्रिमिनलों की गिरफ्तारी को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। प्रिंस खान को पैसे पहुंचाने के मामले में पहले भी एक दर्जन से अधिक अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन एरिया निवासी गिरफ्तार वीर सिंह अलग-अलग लोगों के नाम पर 40 खातों के जरिए और खुद दुबई जा कर प्रिंस खान को पैसे पहुंचाने का का किया करता था। उन्होंने बताया कि अभी तक पुरे मामले में सौ से अधिक बैंक अकाउंट्स सीज किए जा चुके हैं। जिनसे करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन किया गया है। उक्त मामले में मनी ट्रायल से संबंधित बैंक अकाउंट्स को चिन्हित किया गया है। इस मामले में से जुड़े अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। गैंग्स से जुड़े लोगों क्रिमिनलों के खिलाफ पुलिस लगतार कार्रवाई कर रही है। इसके ठोस परिणाम सामने आये हैं। 

पुलिस कप्तान ने बताया कि अभी पुलिस ने अभी तक वीर सिंह व प्रिंस से जुड़े तक 17 खाते का त्यापन किया है। इन अकाउंट्स में लगभग 35 लाख का ट्रांजैक्शन हुआ था। अब तक रंगदारी की रकम लेन-देन में शामिल प्रिंस खान गैंग के जितने भी क्रिमिनल पकड़े गये हैं, उन सभी से के लगभग 100 बैंक अकाउंट्स फ्रिज किया गया है। एसपी ने अभी कहा कि प्रिंस खान गैंग के हरेक नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है। गैंग अब अंतिम सांसे गिन रहा है। ऐसे में गैंग को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए आम जनता भी आप पुलिस को थोड़ा मदद करें। पिछले कुछ दिनों में प्रिंस खान गैंग के तकरीबन सभी प्रमुख सदस्यो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मोबाइल से मिला सुराग
गोविंदपुर पुलिस ने पिछले दिनों गहरा से अरेस्ट कर राहुल सिंह व विकास सिंह समेत तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेजी थी। तीनों की मोबाइल चेकिंग में पता चला कि पुराना बाजार के सीएचपी से 15 हजार रुपये कैश डाला गया है। तीनों पुलिस पूछताछ में बताया कि टाउन में रंगदारी के लिए गोली फायर करने के लिए प्रिंस खान की ओर से एडवांस 15 हजार रुपये दिया गया था। घटना के बाद दो लाख रुपये देने की बात थी। गोविंदपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार ने सीएचपी संचालक से पूछताछ कर सत्यापन किया तो राशि दिल्ली व एनसीआर के बैंक अकाउंट्स में भेजे जाने का पता चला। मोबाइल डिटेल से पता चला कि भूली का विशाल नंदी प्रिंस खान व उसके सहयोगी कैफी से वर्चुअल मोबाइल नंबर के सहारे लगातार कंटेक्ट में है।

पुलिस को पता चला कि वीर सिंह द्वारा उस बैंक अकाउंट्स में पैसे भिजवाया जाता है कि जिसे वीर सिंह संचालित करता है। वीर सिंह धनबाद भी आता था। मोबाइल कॉल डिटेल के अधार पर पुलिस वीर सिंह को दबोची। वीर ने स्वीकार किया कि वह दिल्ली निवासी पवन व मोना के माध्यम से प्रिंस के संपर्क में आया है। पवन व मोना अभी दुबई में शिफ्ट कर गये हैं। उनलोगों की कंपनी दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी व बनारसी दास एक्जोम प्राइवेट लिमिटेड में भी रंगदारी की रकम जमा करायी जाती है। वीर ने कहा कि वह दर्जनों अकाउंट्स खुलवाकर उसका इंटरनेशनल डेबिट कार्ड दुई जाकर प्रिंस खान व उसके सहयोगियों को पहुंचाया है। अभी उसका बेटा भी कई डेबिट कार्ड लेकर दुबई गया हुआ है।