Gangs of Wasseypur : धनबाद: नन्हे मर्डर में प्रिंस खान के तीन गुर्गों ने किया सरेंडर, टिंकु समेत चार की बेल पिटीशन खारिज

गैंग्स ऑफस वासेपुर के गैंगस्टर व जमीन कारोबारी नन्हें मर्डर केस के आरोपित प्रिंस खान के कथित सहयोगी अजहर खान, रिजवान ऊर्फ रिज्जू व शब्बीर आलम ने पुलिस प्रेशर में कोर्ट में सरेंडर कर दिया। धनबाद के सीजीएम संजय कुमार सिंह की कोर्ट ने एडवोकेट उदय कुमार भट्ट की दलील सुनने के बाद तीनों आरोपितों की बेल पिटीशन खारिज करते हुए उन्‍हें ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।

Gangs of Wasseypur : धनबाद:  नन्हे मर्डर में प्रिंस खान के तीन गुर्गों ने किया सरेंडर, टिंकु समेत चार की बेल पिटीशन खारिज
धनबाद। गैंग्स ऑफस वासेपुर के गैंगस्टर व जमीन कारोबारी नन्हें मर्डर केस के आरोपित प्रिंस खान के कथित सहयोगी अजहर खान, रिजवान ऊर्फ रिज्जू व शब्बीर आलम ने पुलिस प्रेशर में कोर्ट में सरेंडर कर दिया। धनबाद के सीजीएम संजय कुमार सिंह की कोर्ट ने एडवोकेट उदय कुमार भट्ट की दलील सुनने के बाद तीनों आरोपितों की बेल पिटीशन खारिज करते हुए उन्‍हें ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
वहीं 30 मई से जेल में बंद अब्दुल गफ्फार कुरैशी उर्फ टिंकू कुरैशी की बेल पिटीशन को कोर्ट ने खारिज कर दिया। टिंकू ने 30 मई को कोर्ट में सरेंडर किया था। 
नवंबर 2021 में दिनदहाड़े हुई थी नन्हेंं की मर्डर
वासेपुर के अली नगर में 24 नवंबर 2021 को दिनदहाड़े नन्‍हे की मर्डर की गयी थी। दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर बुलेट से जा रहे नन्हे (37) को गोलियों से भून दिया था। घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल आराम से भाग निकले। लोकल लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को उठाकर SNMMCH पहुंचाया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में नन्‍हे के भाई अल्‍ताफ आलम उर्फ रूमी के फर्द बयान पर FIR दर्ज की गई थी। FIR में गोपी खान ऊर्फ जियाऊर रहमान, गोडविन खान ऊर्फ शौकत अली, बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक, प्रिंस खान ऊर्फ हैदर अली, शम्मी, इरफान मुखिया, हैदर खान, हीरा ड्राइवर, भोमा रजा, डिक्की,अनवर एवं डिम्पी समेत 12 एक्युज्ड हैं। नन्‍हे खान की मर्डर के बाद से ही प्रिंस खान फरार चल रहा है। पिछले दिनों गोडविन खान ऊर्फ शौकत अली और हीरा ड्राइवर ने कोर्ट में सरेंडर किया था।