Gangs of Wasseypur Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गे अरेस्ट, देसी कट्टा व 60 हजार कैश बरामद
कोयला राजधानी धनबाद की बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल
डीएसपी ने बताया कि बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय की टीम ने प्रिंस खान के दो गुर्गों गुड्डू अंसारी (22 वर्ष) और अरमान आलम (19 वर्ष) को आरा मोड़ ब्रिज के नीचे से दबोचा है। दोनों वासेपुर के रहने वाले हैं। दोनों क्रिमिनलों के पास से देसी कट्टा, जिंदा गोली, मोबाइल फोन और 60 हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं। पकड़े गये युवकों में गुड्डू अंसारी का पूर्व में भी क्रिमिनल हिस्ट्री रहा है।
धनबाद पुलिस वासेपुर व आसपास के युवकों को हिदायत दे रही है कि वे क्राइम वर्ल्ड से दूर रहें। वरना करियर बर्बाद हो जायेगा। पुलिस गुड्डू व अरमान से पूछताछ में यह पता लगाने में जुटी हुई है कि अब तक इन लोगों ने किन किन लोगों से रंगदारी ली है। उनके पास से जब्त 60 हजार रुपये किससे बतौर रंगदारी वसूली गई है। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। पकड़े गये युवकों का काम रंगदारी मांगना, आर्म्स उपलब्ध कराना, पैसे को ठिकाने लगाने समेत अन्य काम थे। डीएसपी ने बताया कि धनबाद पुलिस प्रिंस खान के गैंग को पूरी तरह ध्वस्त करेगी व उसे भी गिरफ्तार करेगी।
प्रिंस खान एंड कंपनी ने कहां-कहां खरीदा जमीन, छानबीन में जुटी पुलिस
वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान रंगदारी में मिले रुपये से कहां-कहां जमीन खरीदा है। इसका पता पुलिस लगा रही है। पुलिस को कुछ जगहों के बारे में जानकारी मिली है जहां प्रिंस ने हाल के दिनों में कुछ जमीनों का एग्रीमेंट कराया है, पुलिस अब उन जमीन मालिकों का पता लगा रही है।बताया जाता है कि पांडरपाला व विनोद बिहारी चौक के पास भी प्रिंस ने कुछ जमीन खरीदे हैं। पुलिस अब उन जमीन कारोबारियों को ढूंढ़ रही है, जिनके साथ प्रिंस खान ने जमीन खरीद बिक्री का खेल खेला है।
प्रिंस के घर कुर्की की कार्रवाई से पूर्व पुलिस उसकी सारी संपत्ति खंगाल रही है। इसके लिए पुलिस जेल भेजे गए कुछ पुराने गुर्गों से भी पूछताछ कर सकती है। प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस ने चौतरफा कार्रवाई शुरू कर दिया है। पुलिस हेडक्वार्टर ने प्रिंस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश धनबाद पुलिस को दिया है, जिसके बाद से पुलिस रेस हो गई है। वहीं प्रिंस ने रंगदारी के लिए अगला टारगेट किसको किया था, कौन-कौन बिजनसमैन, कंट्रेक्टर उसके निशाने पर थे, सभी बातों की जानकारी के लिए पुलिस गोविंदपुर से जेल भेजे गये प्रिंस खान के सहयोगी अफजल अंसारी को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है।
अफजल अंसारी को झारखंड एटीएस व गोविंदपुर पुलिस ने पलामू से अरेस्ट कर जेल भेजा है। अफजल अंसारी प्रिंस खान के लिए काफी दिनों से काम कर रहा था। उसको रिमांड पर लेने के बाद पुलिस प्रिंस का अगला टारगेट के बारे में जानकारी हासिल करेगी। पुलिस ने प्रिंस खान के कई खास गुर्गों की सूची बनाई है सभी गुर्गों से पुलिस फिर से बारी-बारी पूछताछ करेगी और कई बिंदुओं पर मिली जानकारी का सत्यापन करेगी।