Gangs of Wasseypur Dhanbad: गैंगस्टर फहीम खान के विरोधी रहे बाबला को मारी गोली, हालत गंभीर

कोयला राजधानी धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के विरोधी रहे अरशद आलम उर्फ बाबला (62) को गोली मर दी गयी है। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार बाबला को सोमवार की शाम उसके घर के पास ही क्रिमिनलों ने गोली मार दी।

Gangs of Wasseypur Dhanbad: गैंगस्टर फहीम खान के विरोधी रहे बाबला को मारी गोली, हालत गंभीर
अरशद आलम उर्फ बाबला
  • सिर की हड्डी से निकल गयी एक गोली
  • दो गोली पीठ में लगी
  • पुलिस ने मौके से पिस्टल व तीन खोखा किया बरामद
  • फहीम के पिता की मर्डर का लगा था आरोप
  • एक दशक से दोनों में नहीं दिखी थी अदावत
  • 80 के दशक में बाबला की धनबाद में बोलती थी तूती

धनबाद।  कोयला राजधानी धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के विरोधी रहे अरशद आलम उर्फ बाबला (62) को गोली मर दी गयी है। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार बाबला को सोमवार की शाम उसके घर के पास ही क्रिमिनलों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद बाबला जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand Elections 2024: अजय कुमार सिंह के DGP पद पर नियुक्ति पर चुनाव आयोग की मुहर

एसजेएस हॉस्पिटल में देर रात डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पीठ में फंसी दोनों गोलियां निकाल दीं. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। बाबला को एक गोली सिर की हड्डी को नुकसान पहुंचा कर निकल गयी, जबकि दो गोली पीठ में लगी।  डॉक्टरों के अनुसार, अगले 72 घंटे बाबला के लिए महत्वपूर्ण हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम  वबैंकमोड़ थाना प्रभारी लव कुमार नया पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और तीन खोखा बरामद किया है। धनबाद के  वासेपुर, नाया बाजाप असपास में बाबला  की 80 के दशक में बाबला की तूती बोलती थी। गैंगस्टर फहीम खान एंड फैमिली से अदावत के बाद वह चर्चा में आया था। बाबला पर 1983 में गैंगस्टर फहीम खान के पिता शमीम खान की हत्या का आरोप लगा था। वह पिछले कई दशक से जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है।

घर के पास ही बाबला को मारी गोली
बताया जाता है कि बाबला रात लगभग साढ़े आठ बजे अपने घर के पास बाइक खड़ी कर रहा था। इसी दौरान दो लोग पैदल आये। मौके पर बाइक से आये दो लोगों को पैदल आये दोनों ने बताया कि यही बाबला है, इसके बाद वे चले गये। बाइक सवार दोनों ने बाबला के सिर में सटा कर गोली मार दी। गोली सिर की हड्डियों को नुकसान पहुंचाते हुए निकल गयी। बाबला भागने लगा, क्रिमिनलों ने पीछा कर उसकी पीठ में दो गोली मार दी। क्रिमिनलों की पिस्टल वहीं गिर गयी और वे दोनों भाग निकले।

बिल्डर सलीम को खोज रही है पुलिस
लोकल लोगों ने बताया कि बाबला के घर से सटे एक अपार्टमेंट का निर्माण कार्य चल रहा है। अपार्टमेंट में बाबला की जमीन भी गयी है। इसको लेकर पिछले कई माह से विवाद चल रहा था। आशंका जतायी जा रही है कि इसी विवाद में बिल्डर सलीम ने घटना को अंजाम दिलवाया होगा। पुलिस सलीम की तलाश कर रही है।

फहीम के साथ हो गया था पैचअप
बताया जाता है कि गैंग्स आफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान साथ बाबला की दुश्मनी बहुत पहले ही खत्म हो गई थी। दशकों से दोनों तरफ से कोई विवाद नहीं हुआ था। पारिवारिक लोगों का कहना है कि गोलीबारी के पीछे जमीन संबंधी विवाद कारण हो सकता है। क्योंकि वे पिछले काफी दिनों से जमीन का काम कर रहे थे। जिस जगह पर मकान बनाकर रह रहे हैं, उक्त जमीन को लेकर भी विवाद की बातें सामने आ रही हैं।