गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने इसराफिल से फिर मांगी रंगदारी, कहा-दो लाख नहीं प्रतिमाह पांच लाख दो
गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान ने मोहलीडीह निवासी कोल ट्रांसपोर्टर सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ) के महासचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला को व्हाट्सएप कॉल कर फिर रंगदारी मांगी है। लाला से अब हर माह पांच लाख रंगदारी मांगी गई है। उसने शनिवार को दो लाख रंगदारी मांगी थी।
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान ने मोहलीडीह निवासी कोल ट्रांसपोर्टर सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ) के महासचिव मो. इसराफिल उर्फ लाला को व्हाट्सएप कॉल कर फिर रंगदारी मांगी है। लाला से अब हर माह पांच लाख रंगदारी मांगी गई है। उसने शनिवार को दो लाख रंगदारी मांगी थी।
जामताड़ा: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, घर भी जला
लाला की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी तो प्रिंस खान ने सोमवार को फोन कर तीन लाख रकम और बढ़ा दी। इससे लाला व उनके परिजन भयभीत हैं। दोनों ही बार प्रिंस ने उनको वाट्सएप काल की।आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर सह ट्रांसपोर्टर ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार, टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो व कांग्रेस के सीनीयर लीडर्स को भी मामले की सूचना दी है। उन्होंने ईस्ट बसुरिया ओपी में सोमवार को लिखित कंपलेन किया है।
वासेपुर के डॉन अपने सगे मामा को भी चुनौती दे रहा है प्रिंस
प्रिंस खान वासेपुर के डॉन फहीम खान का भांजा है। हाल के वर्षों में अपने मामा को भी चुनौती दे रहा है। प्रिंस खान ने 24 नवंबर 2021 जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की मर्डर के दो दिन बाद एक वीडियो जारी किया। वीडियो में प्रिंस ने नन्हें की मर्डर की जिम्मेवारी ली। उसने फहीम के बेटे इकबाल को टपका देने की चुनौती दी। इस वीडियो के जारी होने के बाद धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा था कि प्रिंस जल्द ही गिरफ्तार होगा। लेकिन प्रिंस अब तक पकड़ से बाहर है। उसका रंगदारी का धंधा जोरों पर है। फोन कर वीडियो जारी कर रंगदारी मांगता है और धमकाता है। पुलिस से शिकायत करने पर रंगदारी की रकम बढ़ा देता है। यह पुलिस ने लिए बड़ी चुनाैती है।
दो लाख मांगी थी रंगदारी, पुलिस से कंपलेन के बाद किया पांच लाख
मो. इसराफिल उर्फ लाला से अब हर माह पांच लाख रंगदारी मांगी गई है। शनिवार को वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने दो लाख रंगदारी मांगी थी। पुलिस को उन्होंने सूचना दी तो प्रिंस खान ने सोमवार को फोन कर तीन लाख रकम और बढ़ा दी। बकौल लाला उनको प्रिंस खान ने कहा कि मीडिया और पुलिस तक चले गये। अब तुम्हें मार देंगे। तुम्हारा मरना तय है। तुम नहीं मिले तो परिवार को मारेंगे। अब तुम्हें पांच लाख देने होंगे।
दहशत में बच्चों को नहीं भेज रहे स्कूल
प्रिंस की धमकी के डर से लाला ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। खुद भी लाला बाहर नहीं निकल रहे। कहा जाता है कि चार पहले भी प्रिंस ने लाला को रंगदारी के लिए धमकाया था। इसके बाद उसे पुलिस की ओर से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया था। पिछले साल अमन गैंग ने लाला से एक फाच्र्यूनर गाड़ी के लिए राशि व दस लाख रुपये मांगे थे। एक फरवरी को लाला ने अपनी बेटी की शादी की है। एसएसपी संजीव कुमार जिले में किसी की रंगदारी नहीं चलने दी जायेगी। प्रिंस खान हो या गोपी खान, जल्द उसको दबोच लिया जायेगा। लाला को धमकी देने के मामले में पुलिस की जांच चल रही है।प्रिंस खान को जल्द दबोच लेंगे।