Morning news diary-9 February: विस्फोट में दो मजदूरों की मौत, नाबालिग से दुष्कर्म, बीसीसीएल,रणविजय, डीसी, अन्य
1. औरंगाबाद: कबाड़खाने में ब्लास्ट दो मजदूरों की मौत
औरंगाबाद। जिले के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के एक कबाड़खाना में हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर घायल हो गया। हादसा मंगलवार को टिकरी रोड, अली नगर में हुआ है। मृतकों में रोहतास जिला के विक्रमगंज थाना के धारूपुर निवासी व वर्तमान में नगर थाना के शाहपुर के धनजी पांडेय और अलीनगर के मो. तौकीर शामिल है। बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेल्डाना गांव का तूफादुल शेख विस्फोट में घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट किया गया है।
बताया जाता है कि अलीनगर में जीएम प्लास्टिक कबाड़ फैक्ट्री में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग कबाड़ खाने में घुसे तो तीन लोग तड़पते दिखे। घटनास्थल पर ही धनजी पांडेय की मौत हो गई। वहीं मो. तौकीर ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, सदर अंचल के सीओ अंशु कुमार सहित अन्य अफसर मौके पहुंचे और मामले की छानबीन की। विस्फोट इतना तेज था कि धनजी पांडेय का एक पैर उड़ गया जो बरामद नहीं हो सका। उसका पूरा शरीर क्षत विक्षत हो गया था। विस्फोट गैस सिलेंडर फटने से हुआ या फिर कोई विस्फोटक फटा था, इसकी जांच की जा रही है।
2. गुमला: नाबालिग से रेप, ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा, दूसरे को पुलिस ने दबोचा
गुमला। झारखंड के गुमला जिले के सिसई ब्लॉक में एक नाबालिग से रेप किया गया है। पीड़िता ने दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। दोनों आरोपी मुरगू गांव निवासी चंदन साहू (20 ) और बबलू खान (19 ) पुलिस कस्टडी में है।
बताया जाता है कि पीड़िता अपनी दो सहेलियों के साथ सोमवार को धान कूटवाने गई थी। शाम को घर लौटते वक्त बाइक पर सवार दो युवकों ने नाबालिग को पकड़ लिया। जबकि उसकी सहेलियां किसी तरह भागकर गांव पहुंची। गांव पहुंचकर उन लड़कियों ने पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी।खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी भाग खड़ा हुआ। हालांकि पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। पीड़िता की ओर से मंगलवार को दोनों युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है।
3. बीसीसीएल को मिला विशाखापट्टनम में कोल कस्टमर, आरआइएनएल के साथ होगी MOU
धनबाद। आरआइएनएल विशाखापट्टनम ने बीसीसीएल से कोयला देने का डिमांड किया है। बीसीसीएल रेट फिक्स करने को लेकर पहले प्रोपोजल मांगा गया है। कोयला का रेट तय होने के बाद ही कंपनी एमओयू ड्राफ्ट तैयार करेगी। बीसीसीएल सेल को प्राईम कोल 87 सौ रुपया प्रतिटन पर दे रही है। सेल को भी अब इस दर पर कोयला देने को बीसीसीएल तैयार नहीं हो रही है। इस लिहाज से आइआइएनएल से कोयला का रेट खोलने को लेकर कहा है।बीसीसीएल के डीटी चंचल गोस्वामी ने बताया कि जो प्रोपोजल अब तक मिले है उसमें आरआइएनएल ने पांच रैक कोयला प्रतिदिन सप्लाई करने के लिए कहा है। लेकिन अभी प्रक्रिया में है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही एमओयू का फाइनल किया जायेगा।
4. सीएससी ओलंपियाड में फस्ट आनेवालीआराध्या व करन को डीसी ने किया सम्मानित
धनबाद। सीएससी ओलंपियाड 2.0 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए डीसी संदीप सिंह ने आराध्या कुमारी व करन कुमार को प्रशस्ति पत्र व सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त लैपटॉप देकर सम्मानित किया। दोनों होनहार छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जिला सीएससी मैनेजर मोहम्मद अंजार हुसैन ने बताया कि नवंबर 2021 में पूरे भारत में सीएससी ओलंपियाड 2.0 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें आराध्या कुमारी ने अंग्रेजी भाषा में तथा करन कुमार ने हिंदी भाषा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 50 हजार से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था। सीएससी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2.1 का मार्च 2022 से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसमें हिस्सा लेने वाले इच्छुक बच्चे अपने निकटतम सीएससी में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।इस मौके डीआईओ सुनीता तुलस्यान, जिला सीएससी मैनेजर मोहम्मद अंजार हुसैन, जिला एजुकेशन काउंसिलर सरफराज अंसारी, दोनों छात्रों के अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित थे।
5. धनबाद:वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में महायज्ञ में पहुंचे रणविजय सिंह
धनबाद। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में आयोजित श्री श्री 1008 रामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ में सम्मिलित हुए। कमेटी की ओर से श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। श्री सिंह ने पूजा अर्चना कर सभी भक्तों को संबोधित भी किया। मौके पर बीसीसीएल के जीएम एके सिंह भी उपस्थित थे।
6. आज़ादी का अमृत महोत्सव पर आरपीएफ ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
धनबाद। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डीआरएम धनबाद आशीष बंसल चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित थे। वहीं हाजीपुर बैंड पार्टी ने आकर्षक संगीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डीआरएम ने आरपीएफ हाजीपुर की टीम द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस अवसर पर सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रेमदीप संजय, निरीक्षक अविनाश कोरोसीया एवं बड़ी संख्या में आरपीएफ अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
7. धनबाद:धान अधिप्राप्ति के लिए सभी किसानों को 10 फरवरी तक भेजे एमएमएस: डीसी
धनबाद। धान अधिप्राप्ति के लिए 10 फरवरी तक सभी किसानों को एसएमएस भेज कर सूचित करें। 10 फरवरी के बाद भी पैक्स में धान नहीं पहुंचाने वाले किसानों को पुनः एसएमएस करें। यह निर्देश डीसी संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा करने के दौरान दिया।
उन्होंने पैक्स में प्राप्त धान को संबंधित मिलर के यहां भेजने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की समीक्षा के दौरान उन्होंने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान व पलाश मार्ट की समीक्षा की। उन्होंने जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक से उनके द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की सूची भेजने तथा सरकारी कार्यालयों में सामान खरीदते समय पलाश मार्ट को प्राथमिकता देने को कहा।बैठक में नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), रूर्बन, कृषि, पशुधन, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में डीसी संदीप सिंह, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, डीपीओ महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, एके. कुजुर, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।