गिरिडीह: तेलोडीह में माहौल बिगाड़ने की साजिश, पथराव, प्रशासन की सक्रियता से मामला सलटा

गिरिडीह जिले के पचंबा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के तेलोडीह में मंगलवार को शरारती तत्वों की हरकत से दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। मारपीट,पथराव व एक कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से मामले को शांत करा लिया गया। तेलोडीह एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को कस्टडी में लिया है।

गिरिडीह: तेलोडीह में माहौल बिगाड़ने की साजिश, पथराव, प्रशासन की सक्रियता से मामला सलटा
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के पचंबा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के तेलोडीह में मंगलवार को शरारती तत्वों की हरकत से दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। मारपीट,पथराव व एक कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से मामले को शांत करा लिया गया। तेलोडीह एरिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को कस्टडी में लिया है।

 बताया जाता है कि शरारती तत्वों ने धर्म विशेष के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया। मस्जिद के समीप युवक को गलत हरकत (लघुशंका) करते नमाज पढ़ने गये लोगों ने देख लिया। इसे देख लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने चारों युवकों को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों समुदाय के बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठियां चटकायी। इसके बाद भीड़-तीतर बितर हो गयी।

घटना की सूचना मिलने पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, गिरिडीह एमएलए सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय एमएलए  सरफराज अहमद, एसडीपीओ अनिल सिंह सहित अन्य पुलिस-प्रशासन के अन्य अफसर पहुंचे। पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत किया। लोगों से आपसी सौहार्द बनायेरखने की अपील की। डीसी व एसपी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। किसी भी धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं दी जायेगी।

एसपी अमित रेणु ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने की कोशिश की गई थी। हालांकि पुलिस ने माहौल को तुरंत शांत करा दिया है। एसपी ने लोगों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट करने से मना किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में चार युवकों को अरेस्टर किया गया है। वंही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने भी लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है। श्री लकड़ा ने कहा कि इस तरह के हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।लोकल मुखिया सबिर आलम ने बताया कि किसी ने मस्जिद में गलत काम कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था, लेकिन अभी मामला शांत हो गया है।