गिरिडीह: नक्सलियों ने बरागढ़ा पुल व वाटर सप्लाई के लिए लगे ट्रांसफार्मर को उड़ाया
नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान लगातार उत्पात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। गिरिडीह नक्सलियों ने शनिवार देर रात माओवादियों ने डुमरी ब्लॉक को जोड़ने वाली बारागढ़ा पुल को विस्फोट कर उड़ा दिया है। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के दुखहरण नाथ मंदिर के पास वाटर सप्लाई के लिए लगाये गये ट्रांसफार्मर में भी विस्फोट कर दिया है। वाटर सप्लाई के लिए टंकी निर्माण का कार्य कर रहे दो मजदूरों की जमकर पिटाई की।
- मोबाइल टावर उड़ाने के बाद 24 घंटे के अदर दो वारदात को दिया अंजाम
- प्रतिरोध दिवस के दौरान ताबड़तोड़ घटना से पुलिस को चुनौती
गिरिडीह। नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान लगातार उत्पात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। गिरिडीह नक्सलियों ने शनिवार देर रात माओवादियों ने डुमरी ब्लॉक को जोड़ने वाली बारागढ़ा पुल को विस्फोट कर उड़ा दिया है। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के दुखहरण नाथ मंदिर के पास वाटर सप्लाई के लिए लगाये गये ट्रांसफार्मर में भी विस्फोट कर दिया है। वाटर सप्लाई के लिए टंकी निर्माण का कार्य कर रहे दो मजदूरों की जमकर पिटाई की।
ब्लास्ट कर उड़ाया पुल
नक्सलियों ने शनिवार रात को ढाई बजे 20 हथियारबंद नक्सलियों ने डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया सिंदवरिया-बरागढ़ा घाट एवं लुरंगो घाट बराकर नदी पर बने पुल को निशाना बनाया। नक्सली सीढ़ी के सहारे पुल के ऊपर चढ़े और विस्फोटक लगा पुल को उड़ा दिया। नक्सलियों ने पोस्टरबाजी भी की है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से इस पुल का निर्माण कराया गया था। विस्फोट के बाद पुल पर आवागमन बंद है।
पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच मामले की जांच की। पुलिस ने मौके से नक्सलियों के पर्चे बरामद किये हैं। इसमें नक्सली नेता किशन दा की बिना शर्त रिहाई की मांग की गई है। इसके अलावा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग की गई है।
ट्रांसफार्मर को विस्फोट कर उड़ा दिया
बताया जाता 20 की संख्या आर्म्स से लैश नक्सलियों का दल शनिवार रात लगभग दो बजे के बीच मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन एरिया के दलदुखहरण नाथ मंदिर के पास वाटर सप्लाई के लिए बन रहे पानी टंकी के पास पहुंचा। वहां सो रहे दोनों मजदूरों सन्नी कुमार और रंजन कुमार को जगाकर को जमकर पीटा। वहां लगे ट्रांसफार्मर को विस्फोट कर उड़ा दिया। विस्फोट की आवाज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इससे पहले शुक्रवार की रात नक्सलियों ने पीरटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के खुखरा व मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के मधुबन में मोबाइल टॉवर को विस्फोट कर उड़ा दिया था।
21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहे है नक्सली
प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर किया था। इसमें कहा गया था कि भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी को जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जाए। इसको लेकर नक्सलियों ने 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। माओवादियों ने आगामी 27 जनवरी को झारखंड और बिहार में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। पिछले दो दिन में नक्सलियों ने गिरिडीह जिले में चार घटनाओं को अंजाम दिया है।