गिरिडीह: कृष्णा मांझी समेत 15 नक्सलियों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, स्टेट गवर्नमेंट ने दी अभियोजन स्वीकृति
कृष्णा मांझी समेत 15 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। इस संबंध में स्टेट गवर्नमेंट ने अभियोजन स्वीकृति दे दी है। ये 15 नक्सली गिरिडीह जिले के डुमरी व मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में दो अलग-अलग नक्सली वारदात में शामिल रहे हैं।
गिरिडीह। कृष्णा मांझी समेत 15 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। इस संबंध में स्टेट गवर्नमेंट ने अभियोजन स्वीकृति दे दी है। ये 15 नक्सली गिरिडीह जिले के डुमरी व मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में दो अलग-अलग नक्सली वारदात में शामिल रहे हैं।
उक्त मामलों में आगे की कार्रवाई के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लेटर लिखा है। उल्लेखनीय है कि डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया के अकबकीटांड़ के पास वर्ष 2018 की 20 जनवरी को पुलिस चेकिंग में मनोज कुमार को छह लाख रुपये के साथ अरेस्ट किया था। पुलिस पूछताछ के क्रम में मनोज ने कहा था कि वह नक्सली संगठन में शामिल कृष्णा मांझी उर्फ कृष्णा दा उर्फ अविनाश दा के लिए काम करता है। कृष्णा मांझी के कहने पर ही वह लेवी की राशि वसूल कर ले जा रहा था। पुलिस ने कृष्णा मांझी व मनोज कुमार के विरुद्ध यूएपी की धारा 13 के तहत मुकदमा चलाने की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा के आलोक में डीसी ने गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर अभियोजन स्वीकृति देने का अनुरोध किया था।विभाग के प्रधान सचिव ने अभियोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।
एक अन्य मामला मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के महुआटांड़ में वर्ष 2018 की एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र के पास मजदूर संगठन समिति के बैनर तले लोग जुटे थे। ये लोग संगठन को प्रतिबंधित करने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान समिति के सदस्यों ने इलाके में पोस्टरबाजी कर सरकार विरोधी अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे। इस मामले में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 13 नक्सलियों के विरुद्ध अभियोजन चलाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रधान मुर्मू, मसुदन कोल्ह, डिलियन कोल्ह, कालीचरण सोरेन, रंजीत कुमार राय, गुजर राय, लखन कोल्ह, कन्हाई पांडेय, धनेश्वर कोल्ह, अरविंद लाल टुडू, कोलेश्वर कोल्ह, सीताराम सोरेन व राजेंद्र कोल्ह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा।