क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन के लिए गूगल लेंस ला रहा कई नये फीचर्स

Google ने क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन में गूगल लेंस के लिए कई नये फीचर्स पेश किया है। अब यूजर्स इमेज सर्च के अलावा टेक्स्ट, ट्रांसलेट और फाइंड इमेज सोर्स टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन के लिए गूगल लेंस ला रहा कई नये फीचर्स
  • गूगल लेंस सर्च रिजल्ट पेज में दिखाते है तीन नये ऑप्शंस टेक्स्ट टूल ट्रांसलेट और फाइंड इमेज सोर्स टूल्स 

नई दिल्ली। Google ने क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन में गूगल लेंस के लिए कई नये फीचर्स पेश किया है। अब यूजर्स इमेज सर्च के अलावा टेक्स्ट, ट्रांसलेट और फाइंड इमेज सोर्स टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Morning news diary-17 April:गैंग रेप, मर्डर, क्रिकेटर, शादी, राजनीति,हनीट्रैप, जनता दरबार व अन्य
स्मार्टफोन के लिए Google ऐप पर ये फीचर्स काफी समय से उपलब्ध हैं। ये नये टूल अब विंडोज, क्रोम ओएस और मैक के लिए क्रोम पर भी उपलब्ध हैं। क्रोम के डेस्कटॉप वर्जन पर Google लेंस सर्च रिजल्ट पेज तीन नये ऑप्शंस दिखाता है।

टेक्स्ट टूल

टेक्स्ट टूल ऑटोमेटिकली किसी इमेज में टेक्स्ट की पहचान करता है। यूजर्स  टेक्स्ट को सेलेक्ट करने की अनुमति देता है। इसके बाद यूजर्स चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं, या सुन सकते हैं। इसका उपयोग दूसरी Google सर्च करने के लिए किया जा सकता है।

ट्रांसलेशन टूल

इमेज से कॉपी किये गये टेक्स्ट को Google ट्रांसलेशन साइट पर अलग से खोला जा सकता है।, एक डेडिकेटेड ट्रासलेशन टूल है जो मोबाइल ऐप के समान एक UI खोलता है। Google लेंस को ऑटोमेटिकली भाषा की पहचान करने के लिए प्रोग्राम किया गया है। हालांकि, यूजर्स मैन्युअल रूप से भाषा का चयन भी कर सकते हैं।

फाइंड इमेज सोर्स

फाइंड इमेज सोर्स टूल यूजर्स को Google इमेज पर ले जाता है। कहा जाता है कि इस विकल्प को पूरी तरह से Google लेंस से बदलने के कारण होने वाली समस्या को ठीक करने के लिए जोड़ा गया है। यह टूल यूजर्स को किसी वेबपेज की इमेज या स्क्रीनशॉट को Google इमेजेस पर अपलोड करने और रिजल्ट्स की खोज करने की अनुमति देता है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि डेस्कटॉप पर क्रोम के लिए गूगल सर्च होमपेज में गूगल लेंस फीचर को जोड़ा जा रहा है। माना जाता है कि लेंस आइकन को क्रोम पर Incognito Mode में सर्फ करते समय google.com पर देखा गया था।