बोकारो: डबल इंजन की सरकार ने पांच हजार करोड़ कर्ज का बोझ दिया: हेमेत, बेरमो से बाटुल, जयमंगल समेत आठ कैंडिडेट ने किया नॉमिनेशन
बेरमो विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को बीजेपी कैंडिडेट योगेश्वर महतो बाटुल, कांग्रेस कैंडिडेट कुमार जयमंगल समेत कुल आठ कैंडिडेट ने परचा दाखिल किया।
बोकारो। बेरमो विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को बीजेपी कैंडिडेट योगेश्वर महतो बाटुल, कांग्रेस कैंडिडे कुमार जयमंगल समेत कुल आठ कैंडिडेट ने परचा दाखिल किया। बीएसपी से लालचंद महतो, आरपीआइ (अंबेडकर से कालेश्वर रिवदास, सीपीआइ से वैद्यनाथ महतो. निर्दलीय दिनेश कुमार मुंडा, खिरोधर किस्कूव कैलाश चंद्र महतो ने नॉमिनेशन किया है।
सीएम हेमंत सोरेन ने जैनामोड़ के बांधडीह मैदान में चुनावी सभा में मोदी पर बोला हमला
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि मोदी सरकार ने पूरे देश में कोरोना फैलाने का काम किया है। यही जनता के लिए सरकार की ओर से सौगात थी। लोगों का रोजगार छिन गया। रेलवे स्टेशन कोयला खदान से लेकर ट्रेन तक अपने नजदीकी कॉरपोरेट घरानों को दिया जा रहा है। झारखंड सरकार की सरकार ने इसका विरोध किया। वह जैनामोड़ के बांधडीह मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, कोयला खदान से लेकर ट्रेन तक अपने नजदीकी कॉरपोरेट घरानों को दिया जा रहा है। केंद्र की सरकार अडानी और अंबानी के कर्ज के एहसान को उतारने के लिए राज्य की खनीज संपदा एवं रेलवे को बेच रही है। इसका झाारखड गवर्नमेंट ने विरोध किया और झारखंड के कोयले की खदानों को निजीकरण करने से रोका। सहायक पुलिस व शिक्षक भर्ती में उल्टा काम करके सरकार चली गई और अब हमारे नौजवान परेशान है। उनकी सरकार अब एक-एक कर पूरे मुद्दों को सलटाने का काम करेगी।हेमंत ने कहा कि मार जयमंगल केवल कांग्रेस के नहीं महागठबंधन के कंडिडेट हैं। जिस प्रकार स्व. राजेंद्र सिंह का चुनाव आप लोगों ने पांच वर्ष के लिए किया था। शेष चार वर्ष के लिए उनके पुत्र को अपना आशीष दें।
डबल इंजन ने कर्ज का बोझ दिया
उन्होंने कहा कि एक कागज दिखाते हुए कहा कि यह डीवीसी का बिजली बिल है। जब वे सरकार में थे तो डीवीसी का बकाया शून्य कर दिया था, लेकिन उसके बाद बजेपी के लीडरशीप में बनी रघुवर दास की सरकार जो अपने को डबल इंजन की सरकार बोलती थी उस सरकार ने पांच साल तक एक रुपया डीवीसी को नहीं दिया। जाते-जाते हमारी सरकार पर पांच हजार करोड़ का कर्ज छोड़ दिया जिसका भरपाई राज्य सरकार को करना है। डीवीसी केंद्रीय उपक्रम है तो केंद्र सरकार रियायत नहीं दे रही।
सभा को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, एमएलए प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, राजेंद्र सिंह की पत्नी रानी देवी, कुमार गौरव, उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक योगेंद्रर महतो, राजेश ठाकुर, मंजूर अंसारी, हीरालाल मांझी सहित अन्य ने भी संबोधित किया।
बेरमो को विकसित बनाने के लिए जी जीन से काम करेंगे : बाटुल
नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद योगेश्वर महतो बाटुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेरमो की जनता का विश्वास पहले भी मिला है और इस उपचुनाव में भी मिलेगा। उन्होंने कि हेंत गवर्नमेंट ने नौ माह के कार्यकाल में जनता को सिर्फ ठगने का काम किया। पारा शिक्षकों को झूठे सपने दिखाये. युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर ठगा है। एनडीए के कार्यकाल में किये गये कार्यों पर रोक लगा दी और एक ईंट भी राज्य सरकार ने कही नहीं जुड़वायी। झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार, उग्रवाद व कोयला तस्करी बढ़ी है। चुनाव जीतकर बेरमो को विकसित बनाने का काम करेंगे। बंद पड़ी तीन कोयला खदानों को चालू करवायेंगे। गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बेरमो सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है। स्टेट गवर्नमेंट सारे कामकाज में फेल है। बेरमो का 30 साल तक प्रतिनिधित्व करने वालों ने मजदूरों को शोषण किया।गोमिया एमएलए डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि बेरमो से एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है।